Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में बीजेपी का केन्द्रीय चुनाव कार्यालय तैयार, सीएम योगी कर सकते हैं उद्घाटन
UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविकिशन ने क्षेत्र का केन्द्रीय चुनाव कार्यालय भी खोल दिया है. इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. ऐसे में गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविकिशन दमखम के साथ मैदान में उतरे हैं. रवि किशन शुक्ला पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के बल पर लोगों के बीच जाकर उनसे समर्थन और वोट मांग रहे हैं. भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उनके नाम पर दूसरी बार मोहर लगाकर उन्हें दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है. इसके लिए उन्होंने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का केन्द्रीय चुनाव कार्यालय भी खोल दिया है. इसका उद्घाटन जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं.
गोरखपुर के तारामंडल स्थित सिद्धार्थपुरम कॉलोनी में भाजपा गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र का केन्द्रीय कार्यालय तैयार है. गोरखपुर के सांसद रविकिशन यहां आने वाले लोगों से सहजता से मिलने के साथ उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. सदर सांसद के पीआरओ पवन दुबे की मानें तो गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही करेंगे.
2022 विधानसभा चुनाव में सीएम योगी ने किया था उद्घाटन
उन्होंने बताया कि इस केंद्रीय कार्यालय में मीडिया कक्ष, पत्रकार वार्ता सेंटर, सोशल मीडिया सेंटर, मीटिंग हॉल के साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए सदर सांसद में एक बड़ा स्थान चुना है. वहीं पार्किंग को लेकर भी यहां कई वाहन एक साथ पार्क करने की सुविधा है. इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है. किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और यहां आने वाले सभी जाति-धर्म के लोगों खुश होकर जाएं.
गोरखपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर क्षेत्र के 13 लोकसभा और 62 विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इस मीडिया सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के शीर्ष नेता भी आते रहे हैं. इसके पहले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए बने भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह ने किया था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा गोरखपुर क्षेत्र का मीडिया सेंटर मोहद्दीपुर में बनाया गया था. इसका उद्घाटन भी बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ ने किया था. हालांकि इस बार भी भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया सेंटर जल्द ही खोलने की तैयारी है. गोरखपुर के भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवीन पाण्डेय उर्फ बच्चा भइया ने बताया कि इसका उद्घाटन भी जल्द होगा.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के भाई को मुख्तार ने उतारा था मौत के घाट, 32 साल बाद मिली थी सजा