Watch: हरदोई में पुलिस कर्मियों पर भड़के एसपी केशव चंद्र, कहा- 'बर्खास्त कर दूंगा', वीडियो वायरल
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हरदोई एसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एसपी साहब पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जोरों शोरों के साथ जुटे हैं तो वहीं प्रशासनिक अमला भी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर तैयारियों में जुटा है. इसी बीच यूपी की हरदोई से एक वीडियो सामने सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिसमें हरदोई एसपी पुलिसकर्मियो को फटकार लगाते दिखाई दे रहे है.
वायरल वीडियो के संबंध में बताया गया कि पुलिसकर्मी बस की बजाय अपनी प्राइवेट कार से चुनाव ड्यूटी पर जा रहा था जिस पर हरदोई एसपी केशव चंद गोस्वामी पुलिसकर्मियों पर भड़क गए. उन्होंने मौके पर ही पुलिस कर्मियों की क्लास लगा दी. एसपी हरदोई ये वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एसपी साहब पुलिसकर्मियो पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसपी साहब सुरक्षाकर्मियों को बस से रवाना करने के बाद वापस जब ऑफिस की ओर जा रहे थे, तब उनकी नजर प्राइवेट कार से मतदान ड्यूटी जा रहे सिपाहियों को पड़ी. बस फिर क्या था, एसपी साहब ने गाड़ी रुकवाई और उन पर भड़क उठे. एसपी ने कहा कि बर्खास्त कर दूंगा, नौकरी करना सिखा दूंगा. वहीं बीच रास्त पुलिस कर्मियों को एसपी द्वारा फटकार लगाते देख लोगों की भीड़ जमा होने लगी. वीडियो में देखा ज सकता है राहगीरों की भीड़ किस तरह जुटने लगी.
चुनाव ड्यूटी से लौटने के होगी कार्रवाई
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि शामली जनपद के लिए बसों से कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर को रवाना किया गया जिसमें कुछ कांस्टेबल बसों से उतरकर अपनी निजी गाड़ियों से जा रहे थे. अधिकारियों ने इसे घोर अनुशासनहीनता मना है. अधिकारियों ने कहा कि आरक्षियों के निजी वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की बात कही गई है. आपको बता दें हरदोई में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: जयंत चौधरी ने खरीदे नींबू और हरी मिर्च, तस्वीर शेयर कर कहा- 'तीखे नोक झोंक के लिए...'