UP Lok Sabha Chunav 2024: मुरादाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार ना तो 2014 की तरह 73 ना 2019 की तरह 65 इसबार तो यूपी में पूरी 80 की 80 सीट भाजपा को जीतनी हैं. पश्चिमी यूपी में पहले चरण का चुनाव है जो पश्चिम वाले करेंगे वही पूरा देश करेगा. इसलिए इस बार कमल का बटन दबाना है और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है. उन्होंने पीतल नगरी मुरादाबाद की रामगंगा नदी और काली मंदिर सिद्ध पीठ को नमन करके अपनी बात शुरू की.


अमित शाह ने कहा कि मुरादाबाद के लोग 5 साल बहुत परेशान रहे है, पंडाल में भीड़ देखकर कहता हूं कि मुरादाबाद के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह की जीत इस बार पक्की है. इस बार नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है. दो बार प्रधानमंत्री बनाया सारे वादे पूरे किए, देश की अर्थव्यवस्था को 11 नम्बर से 5 नम्बर पर ले आये. तीसरी बार बना दो तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन देंगे. 


कांग्रेस-सपा पर बोला तीखा हमला
उन्होंने कहा कि, इस बार राम मंदिर में रामलला का जन्मदिन मनाया जाएगा. सपा-बसपा-कांग्रेस मजाक बनाते थे और यह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भी नही गए क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी. राहुल बाबा बार बार पूछते थे राम मंदिर कब बनाओगे तो देखो राम मंदिर भी बन गया और रामलला की प्राणप्रतिष्ठा भी हो गयी. पांच साल सभी सांस्कृतिक मुख्य बिदुओं को पूरा करने का काम किया. 


अमित शाह ने कहा कि, कश्मीर हमारा है या नही है कांग्रेस के खड़गे साहब कहते हैं कि यूपी राजस्थान के लोगो का कश्मीर से क्या मतलब, उन्होंने कहा कि खड़गे साहब मुरादाबाद का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार है. कांग्रेस वाले धारा 370 को अपनी गोद मे खिलाते रहे. आज कश्मीर में शान से तिरंगा लहरा रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार ने देश से आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म कर दिया. 


अमित शाह ने की सीएम योगी के कार्यों की सराहना
अमित शाह ने मुरादाबाद के बुद्धिविहार में मुरादाबाद और संभल लोक सभा सीट के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे. भाजपा ने संभल से परमेश्वर लाल सैनी और मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. मुरादाबाद में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है और सँभल में तीसरे चरण में 07 मई को वोटिंग होगी. आज की रैली में अमित शाह के भाषण में राम मंदिर, कश्मीर और यूपी की कानून व्यवस्था मुद्दा रही. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. अमित शाह के मंच पर यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.


ये भी पढे़ं: UP Lok Sabha Election 2024: रामपुर में अपनों की बगावत का सामना करेंगे अखिलेश यादव? आजम खान गुट ने बनाया नया प्लान