UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन यानी इंडिया अलायंस के परचम तले साथ चुनाव लड़ रही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मंगलवार को अहम बैठक होगी. यह बैठक दिल्ली में होगी. जानकारी के अनुसार मुकुल वासनिक के आवास पर यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा समाजवादी पार्टी, आरएलडी के नेता भी मौजूद रहेंगे. हालांकि इस बैठक में राष्ट्रीय लोकदल के नेता नहीं रहेंगे. उनके साथ बाद में अलग से चर्चा होगी.
सपा की ओर से महासचिव रामगोपाल यादव और राज्यसभा सांसद जावेद अली खान बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के ओर से मुकुल वासनिक रहेंगे. वर्तमान में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के ओर से बनाई गई कमेटी में मुकुल वासनिक सदस्य हैं. बीते दिनों के दौरान यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चली हैं. सूत्रों की माने तो बैठक में सपा 60 से 65 सीटों पर अपना दावा कर सकती है.
बैठक के बाद होगी तस्वीर
गठबंधन के तहत कांग्रेस के ओर से 15 से 20 सीटों पर दावा किया जा सकता है. हालांकि बीते दिनों आरएलडी ने भी 12 सीटों पर अपने तैयारी की बात कह कर दी है. हालांकि सूत्रों की माने तो आज की बैठक के बाद दोनों ही दलों में सामंजस्य बन जाने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन अभी आगे की तस्वीर बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
बता दें कि यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 21 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसी जीत के आधार पर कांग्रेस इस बार भी गठबंधन में करीब 20 सीटों का दावा कर रही है. हालांकि सपा के साथ ही गठबंधन में आरएलडी और अपना दल कमेरावादी भी है. बीते चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में एक और सपा ने 5 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.