Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कौन मारेगा बाजी? सर्वे ने चौंकाया, इकरा हसन की सीट पर भी तस्वीर साफ
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस का गठबंधन है. वहीं बीजेपी के साथ भी कई दल हैं, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल (RLD), सुभासपा, अपना दल (एस) है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर एनडीए और विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन की नजर है. इसी बीच इंडिया टीवी और सीएनएक्स का ओपिनियल पोल आया है. जिसके अनुसार यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 78 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. इस ओपिनियल पोल के अनुसार रामपुर और मुरादाबाद में भी बीजेपी जीत सकती है. वहीं ओपिनियन पोल के अनुसार कैराना से सपा उम्मीदवार इकरा हसन भी हार सकती हैं और सहारनपुर से भी बीजेपी के जीतने की उम्मीद ही.
इसके साथ पश्चिमी यूपी की बिजनौर सीट पर जयंत चौधरी की RLD की जीत मानी जा रही है. इस ओपिनियल पोल के अनुसार सेंट्रल यूपी में इंडिया गठबंधन के खाते में एक सीट आ सकती है और सेंट्रल यूपी में 13 सीटें जीत NDA सकता है. इस ओपिनियल पोल की मानें तो सपा के गढ़ मैनपुरी में समाजवादी पार्टी आगे रहेगी और फिरोजाबाद से सपा उम्मीदवार अक्षय यादव हार सकते हैं. इसके अलावा मुस्लिम बहुल सीट अलीगढ़ में भी बीजेपी की जीत पक्की है और मथुरा में बीजेपी की भारी जीत संभव है.
वहीं अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का भी बीजेपी फायदा मिलता दिख रहा है, जिसके अनुसार अवध में इंडिया गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा. अवध की 14 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहेगा. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस पोल के अनुसार अपने गढ़ रायबरेली और अमेठी में भी कांग्रेस हारती हुई नजर आ रही है.
बता दें कि यूपी की 80 सीटों के लिए कांग्रेस और सपा ने गठबंधन किया है. इस गठबंधन में कांग्रेस यूपी की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर सपा को समर्थन देगी. पिछले चुनाव में जहां कांग्रेस एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी तो वहीं सपा को 5 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि दो सीटों पर सपा उपचुनाव में हार गई थी. पिछला लोकसभा चुनाव सपा, लोकदल और बसपा ने मिलकर लड़ा था.
पूर्व सांसद जय प्रदा को कोर्ट ने घोषित किया फरार, सात बार जारी हो चुके है वारंट