UP Lok Sabha Chunav 2024: जौनपुर और मछली शहर में बीजेपी को समर्थन देने वाले जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने ठाकुर समाज की नाराजगी पर कहा कि ठाकुर समाज पॉलिटिकल पार्टी से नहीं एक दो नेताओं के बयान से नाराज है. किसी भी जाति पर किसी भी नेता को बयान देने से बचना पड़ेगा. धनंजय सिंह ने कहा कि कुंडा विधायक राघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की अपनी राजनीति है. वो बीजेपी से नाराज नहीं है लेकिन अपनी पार्टी की राजनीति करते है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के साथ थे. बीजेपी से कोई बात नहीं बनी होगी इसलिए साथ नहीं है. 


उन्होंने कहा कि कन्विक्शन की वजह से मैं चुनाव नहीं लड़ पाया. हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. पत्नी श्रीकला को BSP ने संपर्क किया. जेल में मुझे खबर मिलती थी की टिकट कटेगा. पत्नी ने निर्दलीय चुनाव नहीं पार्टी से लड़ना चाहती थी. धनंजय सिहं ने कहा कि बसपा में परिवर्तन और नया नेतृत्व दिख रहा था. आकाश आनंद के आने के बाद पार्टी में जान आई थी लेकिन देखिए उनका भी क्या हुआ.


यूसीसी का किया समर्थन
धनंजय सिंह ने कहा कि जिस दिन मुस्लिम बीजेपी के साथ आने की बात करेंगे, उस दिन मुस्लिम पर होने वाली राजनीति ख़त्म हो जाएगी. मुस्लिम का भी देश बनाने ने योगदान है? पीएम या सीएम क्या अलग दृष्टिकोण से मुस्लिम को देखते है ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि  370 पर काम हुआ. आने वाले समय में देश में यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) लागू होना चाहिए. मैं यूसीसी का पक्षधर हूँ. सभी समस्याओं का जड़  UCC है. एक देश एक क़ानून होना चाहिए. 


धनंजय सिंह ने दावा किया है कि जौनपुर की दोनों सीट अच्छे अंतर से जीतेंगे. कृपाशंकर सिंह राजनीति रूप से बाहरी है यहाँ से आते जाते रहते है. कार्यक्रम में शामिल होते है. रोज़गार में अवसर जौनपुर में नहीं थे इसलिए लोग यहाँ से मुंबई गए. जौनपुर के विकास में मुंबई में रहने वाले जौनपुर वालों का योगदान है. देश का अगला प्रधानमंत्री रायबरेली से नहीं काशी से होगा. तीसरी बार काशी से बड़े अंतर से जीतकर जाएंगे और पीएम बनेंगे. मैं 4 जून के बाद भी जैसा आज हूँ वैसा ही रहूँगा. संघ और बीजेपी अलग अलग है. संघ एक सामाजिक संगठन है. देश में शानदार काम करता है. जौनपुर में बीजेपी के साथ खट्टा मीठा रिश्ता चलता रहता है. अटल जी की सरकार का काम  हमने देखा था. समाज के सभी वर्गों की भागीदारी बीजेपी समान रूप से करती है. बीजेपी इसलिए आज सफल है.


ये भी पढ़ें: Meerut News: भीषण गर्मी में अब जिला अस्पताल में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, मोबाइल फोन पर ही मिलेगी जांच रिपोर्ट