UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की जौनपुर सीट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का एलान कर दिया है, जिसे सपा के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है तो वहीं अब सपा के एक और सहयोगी ने उनसे मुंह मोड़ लिया है और पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. 


जौनपुर से समाजवादी पार्टी ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है. लेकिन उनके नाम को लेकर सपा के सहयोगियों में कलह शुरू हो गई है. महान दल के नेता केशवदेव मौर्य ने कुशवाहा को समर्थन करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वो उन्हें किसी कीमत पर जीतने नहीं देंगे. 



महान दल ने भी दिया झटका
केशवदेव मौर्य अपना समर्थन वापस लेते हुए एक्स पर लिखा- 'मेरे गृह जनपद जौनपुर में मेरा अपमान करने वाले प्रत्याशी को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं दूंगा! जितना जोर लगाना हो सब मिलकर लगा लो!' इससे पहले भी उन्होंने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध किया था. 


उन्होंने कहा कि हमने पहले ही उदयवीर सिंह से जानकारी मांगी थी कि क्या जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा तो नहीं आ रहे हैं, अगर ऐसा है तो मैं समाजवादी पार्टी को समर्थन नहीं करूंगा लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. लेकिन सपा ने उन्हें उम्मीदवार बना दिया. यहां तक तो ठीक था लेकिन अब उन्होंने मेरे साथ स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे खेल खेलना शुरू कर दिया. 


इससे पहले पूर्व सांसद धनंजय की पत्नी का बसपा से एक नाटकीय घटनाक्रम में टिकट काट दिया, जिसके बाद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है. धनंजय सिंह के आने से बीजेपी और मजबूत हो गई है वहीं महान दल के भी अलग हटने से सपा को यहां दोहरा नुकसान हो सकता है. 


बता दें कि जौनपुर सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है तो वहीं बसपा से श्याम सिंह यादव मैदान में है.


Lok Sabha Election 2024: सपा के साथ जाने की तैयारी में राजा भैया! BJP से नहीं बनी बात