Lok Sabha Elections 2024: जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. उनका चुनाव प्रचार भी ज़ोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि बसपा सुप्रीमो मायावती श्रीकला रेड्डी का टिकट काट सकती है. जिसका जवाब अब खुद बसपा प्रत्याशी ने दिया है.
श्रीकला रेड्डी ने अपना टिकट कटने के सवाल पर कहा कि सोशल मीडिया पर रोजाना एक स्टोरी आ जाती है. हम चुनाव प्रचार में बिजी है. हम इन बातों के बारे में 'आई डोंट बॉलर अबाउट देट'. श्रीकला रेड्डी ने विपक्षी दलों को लेकर कहा कि ये सब लोग डरते हैं इसलिए इस तरह के काम करते रहते हैं. इन्ही लोगों ने भी डर की वजह से मेरे पति पर भी झूठे मुक़दमे लगाए हैं. मैं इन सब बातों की आदि हो चुकी है.
श्रीकला रेड्डी ने दिया जवाब
धनंजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो चल रहा है उससे हमें फर्क नहीं पड़ता है. हमें बसपा सुप्रीमो मायावती जी पर पूरा भरोसा है और वो ऐसा कभी नहीं करती. उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है. रोजाना लोग जुड़ रहे हैं. हमें लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. हम हर वर्ग के लोगों से हम मिल रहे हैं और सबसे आशीर्वाद भी मिल रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ख़बर तेज़ी से सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काट सकती हैं. उनकी जगह बहुजन समाज पार्टी किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दे सकती है. जिसे लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं.
हालांकि श्रीकला रेड्डी के बयान के बाद इन तमाम सवालों पर विराम लग गया है. जौनपुर में बसपा की श्रीकला रेड्डी मज़बूत दावेदार मानी जा रही है. उनके आने से इस सीट पर चुनाव त्रिकोणीय हो गया है.