UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के संभल में राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और राज्यसभा नेता जयंत चौधरी ने आज सोमवार (6 नवंबर) को किसान कामगार सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए संभल लोकसभा सीट से रालोद के चुनाव लड़ने पर कहा कि कौन सी सीट किसके खाते में और किस के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा अभी यह तय नहीं हुआ हुआ है. हालांकि यह बात सही है कि हमारा दावा हो सकता है, क्योंकि संभल में हमारे साथ मजबूत लोग जुड़े हैं और वह पूरा प्रयास कर रहे हैं. 


बता दें कि संभल सीट पर इस समय समाजवादी पार्टी का कब्जा है और इस सीट पर सपा के टिकट पर डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की जीत हुई थी. इससे पहले संभल सीट पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल यादव भी जीत चुके हैं. संभल सपा की सीट है और अब जयंत चौधरी का यह संकेत अखिलेश यादव को टेंशन दे सकता है.


वहीं इंडिया गठबंधन में सपा और कांग्रेस के बीच चल रही खींचतान पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी अभी उसका घटक दल है. इंडिया गठबंधन की जितनी भी मीटिंग हुई हैं, उसमें अखिलेश यादव शामिल रहे हैं. अभी यह नहीं कह सकते कि वह इंडिया गठबंधन से अलग हो गए हैं. पीडीए (PDA) उन्होंने एक सामाजिक गठबंधन बनाया है. हम तो चाहते हैं कि किसानों का भी एक गठबंधन होना चाहिए लेकिन राजनीतिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर सब इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. हमने किसान कमेरा एक नाम दिया है हम चाहते हैं किसान कमेरा का भी एक गठबंधन बने.


रालोद नेता जयंत चौधरी ने कहा कि ये सब अपने आपको संगठित करने के प्रयास है लेकिन जहां बड़ी लड़ाई है तो वह सब मिलकर इंडिया गठबंधन के साथ लड़ी जाएंगी. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार की पूरी मशीनरी आजम खान के खिलाफ काम कर रही है. नीचे से ऊपर तक सभी को आदेशित किया गया है कि उनका हर मामले में घेर कर रखा जाए और उन्हें कहीं से भी बरी ना किया जाए और ना छोड़ा जाए.


आजम खान पर लगाए भैंस चोरी के आरोप


इसके अलावा उन्होंने कहा कि भैंस चोरी का मुकदमा उन पर लगाया गया, छोटे-छोटे आरोप उन पर लगाए गए. जबकि आम लोग सब जानते हैं कि जिस पोजीशन में वह रहे हैं और जिस तरह की सत्ता और जिस तरह का सहयोग लोगों का उनको मिलता रहा है क्या उस तरह के पद पर बैठकर कोई उस तरह का कृत्य करेगा? क्या कोई भैंस चोरी कराएगा, नहीं कराएगा. इस तरह के ऊलजलूल आरोप जब उन पर लगाए जाते हैं तो वह यह दर्शाता है कि यह उन्हें राजनीतिक रूप से घेरने का एक प्रयास है. वह हिम्मत वाले हैं और पहले भी उन्होंने बहुत संघर्ष किया है यहां तक पहुंचाने के लिए अभी भी वह संघर्ष करेंगे और हम उम्मीद करते हैं वह और आगे बढ़ेंगे. देरी हो सकती है लेकिन अंधेरी नहीं कानून पर हमें विश्वास है.


ईडी इल्जाम लगाने में नंबर 1- जयंत चौधरी


जयंत चौधरी ने ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी इल्जाम लगाने में नंबर 1 है लेकिन उसका प्रॉसिक्यूशन रेट बहुत कम है. जो कोई बीजेपी में शामिल हो जाता है तो उसकी जांच पता नहीं कहां चली जाती है किस बस्ते में बंद कर दी जाती है और वह बिल्कुल पाक साफ हो जाता है. आज बीजेपी वह गंगा जल है जिस पर आप छिड़क दें और बीजेपी की सदस्यता उसे दिला दें तो वह कितना ही माफिया क्यों ना हो पाक साफ हो जाता है. 


बसपा को इंडिया गठबंधन में क्यों नहीं किया शामिल


इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन में AIMIM को शामिल ने करने पर कहा कि AIMIM से कोई बात नहीं होगी और बसपा के बारे में भी आप सबको मालूम है उनका क्या स्टैंड है. अभी भी वह राज्यों में अलग चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी जो बयान बाजी है वह आप देख रहे हैं. बसपा का तो पहले से ही यह इशारा था कि वह इंडिया गठबंधन से अलग है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने 10 साल एक सरकार को देख लिया गरीब को कहीं इंसाफ नहीं मिल रहा है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है और डबल इंजन की तथाकथित सरकार को भी जनता देख चुकी है अब जब मौका मिलेगा तो जनता चुनाव में अपना फैसला सुना देगी.


Watch: यूपी में गजब हैं दारोगा जी..., बनियान और गमछा लपेटे सुनते हैं फरियाद, देखें वीडियो