Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज सीट पर जल्द खत्म होगा सस्पेंस? बृजभूषण शरण सिंह बोले- आप नाम सुनेंगे तो खुश हो जाएंगे
UP Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब भी प्रत्याशी का ऐलान होगा तब जनता खुश हो जाएगी.
UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. कैसरगंज सीट पर अभी सस्पेंस बरकरार है. तो वहीं कैसरगंज के वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण के लगातार बयान सामने आ रहे हैं. सांसद बृजभूषण सिंह ने एक बार प्रत्याशी के ऐलान पर बड़ा बयान दिया है.
सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि, ऐसा नहीं की भारतीय जनता पार्टी वॉक ओवर देगी कोई न कोई प्रत्याशी होगा, किसी न किसी को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बनाएगी. उन्होंने कहा कि, अभी कैसरगंज का तापमान 40 के आसपास है लेकिन हमारा मानना है कि कैसरगंज के नाम पर देश में टैम्प्रेचर बढ़ता है. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'कैंडीडेट के नाम को लेकर आप लोगों के अंदर बहुत जिज्ञासा है, हम इतना जरुर कहेंगे, कैन्डिडेट का नाम जब आप सुनेंगे तो खुश हो जाएंगे, कैसरगंज का नाम भी बहुत है और कैसरगंज का मतदाता हमारे साथ खड़ा है ये पूरी दुनिया देख रही है.'
प्रत्याशी के सवाल मतदाताओं से कही ये बात
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि, जहां तक मेरा सवाल है. इस पर उन्होंने कहा कि, 'जेहि विधि नाथ होई हित मोरा करहु सो वेगि दास मैं तोरा, कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं' 'होइहि सोइ जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावै साखा' उन्होंने कहा कि कैसरगंज का सबसे बड़ा प्रचार टिकट करा रही है. कैसरगंज का नाम बहुत है और कैसरगंज का मतदाता हमारे साथ खड़ा है ये पूरी दुनिया देख रही है.
बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज लोकसभा सीट के प्रत्याशी को लेकर इस पहले कई बार बयान दे चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कैसरगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कैसरगंज लोकसभा सीट अपनी दावेदारी पेश की थी. आपको बता दें कि बीजेपी और विपक्ष पार्टियों की तरफ से अभीतक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है. गोंडा और कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: 'देहरादून में अपराधियों के हौसले बुलंद', कांग्रेस ने सीएम धामी की दी आंदोलन की चेतावनी