Lok Sabha Election 2024 UP: लोकसभा चुनाव के बीच बाहरी नेताओं को लेकर बीजेपी नेताओं में नाराजगी खुलकर देखने को मिल रही है. हाल ही में कांग्रेस के कद्दवार नेता अजय कपूर बीजेपी में शामिल हुए हैं. जिन्हें लेकर पार्टी कार्यकर्ता खुश नहीं है. बीजेपी के छोटे से बड़े नेता उनके दूरी बनाते दिख रहे हैं. 


बीजेपी ने कानपुर के एक बड़े और कद्दावर नेता अजय कपूर को कांग्रेस में  सेंधमारी कर अपने खेमे में लेकर भले है कांग्रेस को कमजोर करने का संदेश देने की कोशिश की लेकिन हकीकत में इसका नुकसान बीजेपी को ही हो रही है. बीजेपी में बाहर से आए नेताओं को शामिल किए जाने और उन्हें ज्यादा वरीयता देने से शहर के भाजपाई मुंह फुलाए घूम रहे हैं. 


अजय कपूर को लेकर नाराजगी
चर्चा है कि बीजेपी अजय कपूर को कानपुर सीट से टिकट भी दे सकती है, जिसके बाद पुराने कार्यकर्ता, नेता और लोकसभा की दौड़ में शामिल होने वालों के लिए वो राह का रोड़ा बनता दिखाई दे रहे हैं. इसकी वजह से पार्टी नेताओं में ग़ुस्सा और असंतोष देखने को मिल रहा है. 


दिल्ली में कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले अजय ने जब कानपुर में आगमन किया तो उनके खुद के प्रशंसक ने उनका जोरदार स्वागत किया लेकिन, जब वो बीजेपी के दफ़्तर पहुंचे तो पार्टी के पदाधिकारी और संगठन के लोग नदारद रहे. इस दौरान कुछ गिने चुने 6 से 8 लोग ही अजय के लिए कार्यालय में रुके. 


स्वागत में नहीं पहुंचे पदाधिकारी
इस बारे में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कार्यालय में कम लोग इसलिए थे क्योंकि उन्होंने अजय के लिए  किसी को बुलाया नहीं था. वो बीजेपी के लिए नए है और कांग्रेस के लिए काम करते आए हैं. पहले वो बीजेपी को समझ लें और कार्यालय को ठीक से देख लें उन्हे कोई हिचक न हो. बाकी उनके स्वागत में बड़ा कार्यक्रम रखेंगे. 


भाजपा नेता भले ही कुछ कहें लेकिन अजय कपूर के आने से लोकसभा की दौड़ में शामिल नेताओं को अपनी उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है. शहर में बीजेपी के हर दावेदार के पीछे एक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता का समूह है और अपने नेता की दावेदारी को कटते देख अजय कपूर से दूरी बनाने वालों की संख्या बहुत हो रही है. ऐसे में बीजेपी की मुश्किल बढ़ सकती हैं. 


Elvish Yadav Jail News: नोएडा जेल में एल्विश यादव की पहली रात, बैरक में बेचैन, खाया हल्का खाना, अब यहां होगा शिफ्ट