UP Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखो शंखनाद कर दिया है. सात चरणों में अलग-अलग तारीखों में लोकसभा चुनाव कराए जायेंगे जिसको लेकर पार्टी से लेकर प्रत्याशी तक अपनी कमर कस के विपक्ष को पटकनी देकर सत्ता के सिंहासन पर बैठना चाह रहा है. चुनाव आयोग ने तारीखों के साथ आदर्श आचार संहिता भी लगा दी है जिससे प्रत्याशी प्रचार सामग्री का प्रयोग बिना अनुमति नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अब नेता सोशल मीडिया के जरिए जनता से कनेक्ट हो रहे हैं. 


देश की राजनीति में चुनाव जीतना अहम है उतना ही अहम चुनाव जीतने के लिए प्रचार भी है लेकिन इस प्रचार में कुछ बाध्यता भी है. नेता और पार्टी अपना प्रभाव जनता पर छोड़ना चाहती है और उसके जरिए जीत हासिल करना चाहती हैं. देश के करोड़ों लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं. जिसे अब नेता और प्रत्याशी अपने प्रचार से जोड़कर इस पर एक्टिव हो गए हैं.


क्या है हाईटेक प्रचार
दरअसल आधुनिक युग में अब चुनाव जहां अब बैलट पेपर के बजाय इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम मशीन से कराए जा रहे हों तो चुनाव प्रचार भी हाइटेक ही होना चाहिए जिसके चलते अब नेता अपना आधिकारिक अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाकर अपने मन की बात,अपने वादे और अपनी शक्ति जनता को दिखा रहे हैं. नेता को जनता से जुड़ने का इससे बेहतर तरीका दूसरा कोई नहीं है. अब घर बैठे ही मतदाता और उसके घर तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है.पहले की तरह नेता जी सड़कों पर घूमने और धूप से भी बच रहे हैं, 


सोशल मीडिया को बना रहें जरिया
प्रत्याशी इस बार सबसे ज्यादा युवा वर्ग को टारगेट कर रहे हैं. इस युग में सबसे ज्यादा मोबाइल चलाने वाले युवा ही है और उनमें से भी वो युवा जो इस बार अपना पहला मताधिकार का प्रयोग करेंगे , जिनकी आबादी लगभग पौने दो करोड़ है इस लिए उन्हें खुद से जोड़ने और उत्तर पहुंचने का सबसे अच्छा माध्यम शोशल मीडिया बना हुआ है.


ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar News: सीएम धामी ने बुजुर्गों तक पहुंचाया पीएम मोदी का राम-राम, खटीमा मॉर्निंग वॉक दौरान जाना हाल