UP Lok Sabha Chunav 2024: देश में 7वें और अंतिम चरण के चुनाव के 72 घण्टे पहले भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनाली बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. चुनाव की सुचिता को बनाए रखने के लिए बॉर्डर को सील किया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. महराजगंज जिले से लगी भारत-नेपाल सीमा बुधवार शाम 6 बजे से सील कर दी गई. 


जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि निर्वाचन आयोग 2024 के निर्देशों के क्रम में मतदान से पूर्व अन्तिम 72 घण्टों के लिए सीमाएं सील की गई हैं. विहित प्रावधानों के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के आवागमन को प्रतिबन्धित करने और चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए महराजगंज से लगी अन्तरराष्ट्रीय, अन्तरराज्यीय और अन्तर जनपदीय सीमाओं को बुधवार 29 मई को शाम 6 बजे से मतदान की समाप्ति तक सील करने का आदेश दिया गया है. मतदान के लिए किया जागरूक अन्तरराष्ट्रीय, अन्तरराज्यीय व अन्तर जनपदीय मार्गों के समस्त महत्वपूर्ण स्थलों पर नाका स्थापित किया गया है. इसके साथ ही और शत-प्रतिशत चेकिंग की जा रही है. बॉर्डर पर चेकिंग के निर्देश दिए गए है. 


1 जून को डाले जाएंगे वोट
एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीणा ने बॉर्डर के इलाकों में सीपीएमएफ की संयुक्त टीम के साथ संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर सुरक्षा को परखा. इस दौरान आम जनमानस सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाने एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया है. गोरखपुर मंडल में 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में सुरक्षा के चाक-चौबंद रहेगी. यहां बीजेपी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. उनका यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी से है. वहीं बसपा की टिकट पर मौसमे आलम चुनाव लड़ रहे हैं. 


ये भी पढे़ं: 4 जून को बनी सरकार तो INDIA में अखिलेश यादव को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! कांग्रेस ने जताया भरोसा