Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में बेटी अदिति यादव के बाद अब उनकी बहन पूनम रावत भी कूद पड़ी है. शुक्रवार को डिंपल यादव की बहन मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में डिंपल के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची और लोगों से साइकिल के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील की.
हाल ही डिंपल की बेटी अदिति यादव भी मां के साथ मैनपुरी में चुनाव प्रचार करते दिखाई दी थी और अब उनकी बहन पूनम रावत भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करते दिखाई दीं. पूनम रावत, डिंपल यादव की छोटी बहन हैं. पूनम इस दौरान मैनपुरी के लोगों से मिलते और बातें करती हुई भी दिखाई दी.
डिंपल की बहन पूनम रावत ने किया चुनाव प्रचार
पूनम रावत ने इस दौरान यूपी तक से बात करते हुए कहा, 'मुझे यहां आकर मैनपुरी की जनता से बहुत प्यार मिल रहा है. मुझे पूरा विश्वास हैं इतने सालों से जिस तरह से मैनपुरी की जनता ने नेताजी का समर्थन किया है, वो इस बार भी डिंपल यादव को साइकिल का बटन दबाकर पूरा सपोर्ट करेगी.'
उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है डिंपल यादव अच्छे बहुमत से जीत हासिल करेंगी. हम परिवार का सदस्य होने के नाते उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैनपुरी आए हैं. वहीं उन्होंने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि आज हमारे देश में लोगों के लिए नौकरियां नहीं है. हम चाहते हैं कि जो भी सरकार आए वो लोगों के रोजगार के लिए काम करे ताकि लोगों को नौकरी मिले. वो खुद भी फौज में रह चुकी है उन्होंने 20 साल तक फौज में सेवाएं दी है.
मैनपुरी लोकसभी सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. मोदी लहर में भी इस सीट से भाजपा कभी जीत नहीं पाई हैं. 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा था और इस उपचुनाव में डिंपल ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की.