Maulana Mohibullah Nadvi Biography: उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आजम खान ने जहां इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की मांग की तो वहीं सपा की ओर से कई दूसरे नाम भी सुर्खियों में रहे. लेकिन  सपा ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी तय कर लिया है. सपा ने यहां से मोहिबुल्लाह नदवी को टिकट दे दिया है.


मोहिबुल्लाह नदवी के रामपुर से चुनाव लड़ने खबरों के बाद हलचल तेज है. पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नदवी आज शाम तक रामपुर सीट से अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे. जिसके बाद उन्हें लेकर सारी तस्वीर साफ हो जाएगी. आज पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.


कौन हैं मोहिबुल्लाह नदवी?
रामपुर लोकसभा सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है. आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं ऐसे में सपा इस सीट पर उम्मीदवार के नाम को लेकर गहन मंथन कर रही है. ऐसे में मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आया. सपा से उनका चुनाव लड़ना रामपुर में नया सियासी इतिहास लिखेगा. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि मोहिबुल्लाह नदवी कौन हैं?


मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम हैं और मूलरूप से  वह मूल रूप से रामपुर के ही रहने वाले हैं. रामपुर के मुस्लिम समुदाय में उनकी अच्छी खासी पहुंच मानी जाती है. वो करीब 15 साल से इस मस्जिद के इमाम हैं. रामपुर में मुस्लिम वोटर्स बड़ी तादद में हैं. उनके आने से सपा मुस्लिम वोटरों को साध पाएगी. 


खबरों के मुताबिक मोहिबुल्लाह नदवी मंगलवार रात को ही रामपुर पहुंच गए. इसके बाद उनकी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात हुई है. जिसके बाद उनके नाम पर सहमति बन चुकी है. इससे पहले इस सीट से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने की अटकलें थी, वहीं मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन के भी रामपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन, एसटी हसन अब मुरादाबाद से ही चुनाव लड़ेंगे.


24 घंटे में 5 किरदार, 3 नाम, 2 उम्मीदवार, समझिए, रामपुर-मुरादाबाद में सपा के टिकट का खेल