Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच गया है. आज छठे चरण के लिए वोटिंग हो रही है और एक जून को सातवें और आखिरी चरण के वोटिंग के बाद वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी और चार जून को मतगणना होगी. यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर इस बार भी कई ऐसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिनपर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा गंभीर मामले आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद पर हैं.
आंकड़ों पर नजर डाले तो यूपी की 80 सीटों पर 179 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि 34 उम्मीदवारों पर सामान्य आपराधिक मुकदमे हैं. हालांकि ये संख्या 2019 के मुकाबले कम हैं. पिछले चुनाव में 220 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले थे.
किस पार्टी में कितने दागी प्रत्याशी
इस लिस्ट में सबसे ऊपर समाजवादी पार्टी का नाम है, जिनमें 62 में से 40 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दूसरे नंबर बसपा के 31 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस हैं. भारतीय जनता पार्टी भी इससे अछूती नहीं है. बीजेपी के 26 और कांग्रेस के 10 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं. इनके अलावा 106 निर्दलीय उम्मीदवारों पर आपराधिक केस हैं.
आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद पर सबसे अधिक आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं. इनमें कई मामले बेहद गंभीर भी है. उन पर हत्या की कोशिश और डकैती समेत कई आरोप हैं. चंदशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है. इस सीट पर पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है.
दूसरे नंबर पर जौनपुर से सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का नाम है. जिके खिलाफ बेईमानी, धोखाधड़ी, समेत 25 मुक़दमे हैं और बलिया सीट से बसपा उम्मीदवार लल्लन सिंह यादव तीसरे नंबर हैं. उन पर बेईमानी, धोखाधड़ी समेत 22 मुकदमे हैं. सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ 18 मुकदमे हैं इनमें मारपीट समेत कई अन्य मामले शामिल हैं, वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के खिलाफ भी 18 मुकदमे दर्ज हैं.
गाजियाबाद: चेंजिंग रूम में CCTV मिलने से हड़कंप, महिलाओं के Video मिले, महंत के खिलाफ FIR