(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी या नहीं, जानें- क्यों फैसले में हो रही है देरी?
Mayawati News: बसपा सुप्रीमो मायावती का इंडिया गठबंधन को लेकर रुख नरम हैं. इन दिनों वो इस पर मंथन कर रही है कि गठबंधन के साथ जाने में पार्टी का फ़ायदा है या नुक़सान.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बसपा सुप्रीमो को इंडिया गठबंधन में शामिल कराने के लिए कांग्रेस और सपा पूरी कोशिश कर रही है, हालांकि बसपा सुप्रीमो ने अब तक इसे लेकर पत्ते नहीं खोले हैं. मायावती गठबंधन से पहले अपने नफा और नुकसान को लेकर मंथन कर रही हैं. माना जा रहा है कि 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो आगे की रणनीति का खुलासा कर सकती हैं,
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ज़बरदस्त तैयारियों के साथ आगे बढ़ रही है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी भी इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर गंभीर दिखाई दे रही हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बसपा के बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. ऐसे में पार्टी के कई नेता भी यही मानते हैं कि बसपा को गठबंधन में शामिल होना चाहिए.
मायावती जल्द सकती है बड़ा एलान
मायावती जानती है कि बीजेपी का अकेले मुक़ाबला करना मुश्किल हैं. ऐसे में उनका रुख़ भी इंडिया गठबंधन को लेकर नरम हैं. बसपा सुप्रीमो इन दिनों इस पर मंथन कर रही है कि अगर वो गठबंधन के साथ जाती है तो इससे उनकी पार्टी को फायदा होगा या नुक़सान. इसके लिए वो पार्टी के नेताओं का फीडबैक ले रही हैं. ज़्यादातर नेता गठबंधन के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं. मायावती 15 जनवरी को दिल्ली जा रही है, जहां वो कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ मुलाक़ात कर सकती है. जिसके बाद वो कोई बड़ा एलान कर सकती है.
इससे पहले साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी बसपा ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था. तब बसपा सालों पुरानी दुश्मनी भुलाकर सपा के साथ आई थी. मायावती ने देशहित और जनहित को इस दौरान गेस्ट हाउस कांड से बड़ा मुद्दा बताया था. इस गठबंधन का सबसे ज़्यादा फ़ायदा भी बसपा को ही हुआ था. बसपा ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिसमें से दस सीटों पर उसकी जीत हुई.