UP Lok Sabha Chunav 2024: मेरठ में बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल के प्रचार में टीवी के 'लक्ष्मण' और 'सीता' भी मेरठ की रणभूमि में उतरे. कलयुग में 'राम' की नैय्या 'लक्ष्मण' और 'सीता' पार लगाएंगे. दरअसल मेरठ में बीजेपी ने 'रामायण में 'राम' का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मैदान में उतारा है. सियासत के चक्रव्यूह में घिरे 'राम' की राह आसान बनाने 'सीता' और 'लक्ष्मण' मेरठ में रोड शो करने पहुंचे.
बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल भले ही सियासत के मैदान में नए हैं लेकि रामायण में 'राम' का किरदार निभाकर उन्होंने जो लोकप्रियता बटोरी है. आज उसी लोकप्रियता के तहत जब 'राम', 'लक्ष्मण' सुनील लहरी और 'सीता' दीपिका चिखलिया के साथ रोड शो करने उतरे तो मेरठ में भीड़ उमरी. 'राम' के साथ 14 साल बनवास में बिताने वाले 'लक्ष्मण' भला सियासत के मैदान में 'राम' को कहां अकेला छोड़ने वाले थे. बस 'सीता' के साथ मेरठ आ गए और मोर्चा संभाल लिया.
'राम' के समर्थन उतरे 'लक्ष्मण' और 'सीता'
दरअसल, बीजेपी ने जिन अरुण गोविल को मैदान में उतारा है उनका मुकाबला सपा की प्रत्याशी पूर्व मेयर सुनीता वर्मा से है. बसपा के हाथी की सवारी करके देवव्रत त्यागी भी ताल ठोक रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने तो पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन लगता है 'राम' की राह बिना 'लक्ष्मण' और 'सीता' के बिना अधूरी थी. 'राम' के स्वागत में शंखनाद भी हो रहा है, ढोल नगाड़े भी बज रहे हैं, योगी के गांव से हनुमान भी पहुंच गए है.
कभी 'रामायण में 'राम' के जिन कलाकारों 'राम', 'लक्ष्मण' और 'सीता' को टीवी पेपर देखा था आज वो साक्षात उनके सामने हैं, तो मानो पूरा मेरठ स्वागत को उमड़ आया. 'राम' के स्वागत में 'राम', 'लक्ष्मण', 'सीता' और हनुमान की झांकी भी लिए बाल कलाकार भी पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: Agra Crime News: आगरा में शादी समारोह के दौरान DJ बजाने को लेकर विवाद, दुल्हन के पिता की पीटकर हत्या