UP Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मिशन 80 को पूरा करने की तैयारियों में जुटी है. पार्टी ने इसको लेकर इस बार उम्मीदवारों के चयन बेहद सावधानी बरती है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अभिनेता अरुण गोविल को चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी की पांचवी लिस्ट में मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल का नाम शामिल था.
मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए अभिनेता अरुण गोविल आज शाम मेरठ के औघड़ बाबा मंदिर दर्शन करने जाएंगे. अरुण गोविल यहां से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. इसी बीच अरुण गोविल ने अपने एक बयान में कहा कि, इस समय पुरे विश्व राममय है, पीएम नरेंद्र मोदी ने इतना काम किया है कि गिनाया नहीं जा सकता है. पीएम एक कर्मठ आदमी है जो देश के लोगों के लिये सब कुछ कर रहे है. अरुण गोविल ने मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
कौन हैं अरुण गोविल
मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी से प्रत्याशी बनाए गए अभिनेता अरुण गोविल को शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो उन्हें न जानता-पहचानता हो. अरुण गोविल जन्म मेरठ जिले में सन 1958 में हुआ है. अरुण गोविल ने अपने करियर कई फिल्में और टीवी सीरियलों में अभिनय किया है लेकिन रामानंद सागर कृत रामायण राम का किरदार निभाने के बाद अरुण गोविल पूरे देश मशहूर हो गए. अरुण गोविल रामायण के अलावा 'बिक्रम और बेताल' जैसे कई टीवी सीरियल और पिक्चर्स में काम कर चुके हैं. अरुण गोविल की शुरूआती पढ़ाई मेरठ से हुई है. अरुण गोविल उन्हीं दिनों नाटक अभिनय करते थे. इनके पिता चाहते थे कि ये सरकारी नौकरी करें लेकिन इनका सोचना विपरीत था. ये अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते थे.