UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अहम बैठक बुधवार को होगी. दोनों दलों के बीच शाम 4 बजे बैठक होनी है.  सीटों पर बातचीत के लिए सपा ने प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद जावेद अली, विधायक संग्राम सिंह यादव व लालजी वर्मा और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह का पैनल बनाया है.


बता दें पहले ये बैठक 12 जनवरी को होनी थी लेकिन इसे तब कांग्रेस की प्रदेश इकाई की ओर से तैयारी न होने के कारण स्थगित कर दिया गया था. इस बैठक के लिए कांग्रेस की ओर से अशोक गहलोत, मोहन प्रकाश और सलमान ख़ुर्शीद  मुकुल वासनिक के घर पहुंचे हैं.  बैठक के लिये उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद हैं.


Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी हार जाएगी सपा? बीजेपी नेता ने किया बड़ा दावा, खोला ये राज


रालोद बैठक से दूर
इस बीच खबर है कि सपा ने कांग्रेस से उन सीटों की सूची मांगी है जिस पर वह चुनाव लड़ना चाहती है. हालांकि कांग्रेस ने कहा कि वह 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा माना जा रहा है कि सपा ने फैजाबाद, इलाहाबाद, बस्ती, मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़, समेत कई सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद बीते दिनों कहा था कि जिनको चुनाव लड़ना है उन्हें सूचना दे दी गई है.


उधर, कांग्रेस ने साल 2009 के आम चुनाव के आधार पर सीटों की डिमांड की है. कांग्रेस का कहना है कि अगर गठबंधन में उसकी मांगे नहीं मानी गईं तो उसकी तैयारी यूपी की सभी 80 सीटों के लिए है.


दूसरी ओर सपा ने कांग्रेस को यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अलायंस में सीटें मांग नहीं रही है बल्कि दे रही है. वहीं अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक राष्ट्रीय लोकदल शामिल नहीं हुई है. इससे पहले 9 जनवरी को बैठक हुई थी. उसमें भी रालोद नहीं गई थी.