UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने संगम नगरी प्रयागराज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि आज हमारी सरकार ने गुंडाराज खत्म करने का काम किया है. वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी सरकार ने गुंडों को पालने और संरक्षण देने का काम किया. गुंडागर्दी करने से पहले योगी का बुलडोजर याद आ जाता है.


मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड आज गरीबों का सहारा बना है. यह सब विकास केवल भाजपा में ही संभव है. जिसमें गरीबों को राशन, गैस सिलेंडर तमाम योजनाएं चल रही है. पूर्व की चाचा भतीजे की सपा सरकार ने बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया और रोजगार कुछ विशेष लोगों को चिन्हित करके दिया गया, लेकिन आज शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है. प्रदेश में हाल के दिनों में तमाम एम्स और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं.


'विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है बीजेपी'
मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है, जो कहती है उसे पूरा करती है. उनके मुताबिक हम सभी मोदी जी के परिवार हैं और इस परिवार का कुशल नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है. बीजेपी इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीत कर रिकॉर्ड कायम करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा संख्या में मतदाताओं को बूथ तक ले जाने की अपील की है.





संगम नगरी प्रयागराज मे इलाहाबाद लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में मेजा और कोरांव विधानसभा में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही यह सिद्ध हो गया है कि विजय निश्चित हमारी ही होगी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी पर जमकर निशाना साधा.


बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की
कार्यक्रम के दौरान इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी पंडित नीरज त्रिपाठी का संगठन कार्यकर्ता को परिचय देते हुए कहा कि हम सब के लिए गौरव की बात है पार्टी का कार्यकर्ता ही हमारे बीच में लोकसभा प्रत्याशी बनकर आए हैं. लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा कि चुनाव आप सभी कमल का फूल और मोदी के लिए लड़ रहे है. इस सम्मेलन में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी कार्यकर्ताओं से जी जान से जुट कर नीरज त्रिपाठी को जिताने की अपील की.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'पैसे के दम पर चुनाव लड़ने नहीं आए', गरीबी की बात कर भावुक हुए बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र