UP Lok Sabha Chunav 2024: पांचवें चरण के चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन महोबा के चरखारी कस्बे में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इंडिया गठबंधन ऐसा है. अखिलेश यादव पर उन्होंने अपने ही लोगों को ठगने का आरोप लगाया है. जबसे मोदी सरकार आई है, तब से गुंडे माफियाओं का सफाया हो गया है. कांग्रेस सरकार में फैला भ्रष्टाचार का राज भी खत्म हुआ है. जो काम 60 वर्षों में कांग्रेस नहीं कर पाई वो 10 वर्षों में बीजेपी ने कर गरीबों, वंचितों के लिए काम किया है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बीजेपी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में चरखारी कस्बे के ओल्ड पैलेस में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर मंच से इंडिया गठबंधन पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि जबसे मोदी सरकार आई है तब से गुंडे माफियाओं का देश से सफाया हो गया है. जिस गाड़ी में लगा सपा का झंडा उसमें बैठा होगा गुंडा, कांग्रेस व सपा सरकार में चारो ओर भ्रष्टाचारियों का राज फैला हुआ था. जबसे मोदी सरकार बनी तो उन्होंने इनको उखाड़ कर फेंक दिया. मोदी ने सबका साथ सबका विकास की राजनीति की है और जो भी लाभ चाहे वो किसान सम्मान निधि हो या प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य योजनाएं सीधे लाभार्थियों के खाते में धनराशि जा रही है. इस सरकार में किसी बिचौलियों का काम नही है.
"कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया"
वही कांग्रेस ने 60 साल गरीबी हटाओ का केवल नारा लगाया है जबकि मोदी ने 10 सालों में केवल गरीबो, वंचितों के लिए कार्य किया है. विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस बार मोदी सरकार बनने से संविधान को खतरा है जबकि ऐसा कुछ भी नही है. प्रधानमन्त्री मोदी ने हमेशा ही संविधान के हिसाब से काम किया है और 10 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य मोदी की सरकार ने किया है और आगे भी करेगी.
उन्होंने कहा कि "कहीं ईट कहीं का रोड़ा" ऐसा बेमेल इंडिया गठबंधन बना हुआ है और अखिलेश यादव ऐसे नेता हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको अखिलेश यादव ने ठगा नहीं. उन्होंने तो अपनी जाति के लोगों को ठगा है.
ये भी पढ़ें: राजा भैया पर भड़कीं अनुप्रिया पटेल, कहा- 'राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होते, अब...'