Lok Sabha Election 2024: विपक्ष पर बरसीं मंत्री रजनी तिवारी, 'इंडिया गठबंधन में घोटालेबाजों का जमावड़ा'
UP Lok Sabha Election 2024: हरदोई में यूपी सरकार की मंत्री रजनी तिवारी ने इंडिया एलायंस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इंडिया गठबंधन देश के घोटालेबाजों का गठबंधन बताया है
UP Lok Sabha Chunav 2024: इंडिया गठबंधन की रैली को लेकर बीजेपी ने हरदोई में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिसमें मंत्री रजनी तिवारी ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए जमावड़ा लगाया गया था. जब कोर्ट इन्हें जमानत नहीं देती तो ये विक्टिम कार्ड खेलते है. गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी पीएम की कुर्सी पर बैठा है, इसलिए इनके पेट में मरोड़ हो रही है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने ईडी, सीबीआई समेत अन्य सरकारी एजेंसियों को सरकार का तोता बताया था. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. हरदोई बीजेपी कार्यालय पर मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन देश के घोटालेबाजों का जमावड़ा बना है, जिसका एक मात्र लक्ष्य देश को लूटना है. यह गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. यह सब पांव से लेकर सिर तक भ्रष्टाचार में लिप्त है. विपक्ष का कोई नेता जेल जाता है तो इंडिया गठबंधन के नेताओं के पेट में दर्द होता है और यह सब भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली करते है. कोर्ट जब लताड़ता है तो यह सब विक्टिम कार्ड खेलने का काम करते हैं.
"विक्टिम कार्ड खेल रहा विपक्ष"
उन्होंने कहा कि कोर्ट से भी भ्रष्टाचार में लिप्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली है. इसलिए इंडिया गठबंधन के नेता विक्टिम कार्ड खेलने का काम कर रहे है. इंडिया गठबंधन की रैली में खाली कुर्सियां इस बात का संकेत है कि जनता के बीच इनका कोई क्रेज नहीं है, इसलिए यह विक्टिम कार्ड खेल कर जनता को गुमराह करना चाहते है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दिन रात मेहनत करके देशवासियों के स्वर्णिम भविष्य को तराश रहे है और भ्रष्टाचार रूपी दीमक से बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिसने भी देश को लूटा है उसे एक एक पाई वापस करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि, गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी 140 करोड़ देशवासियों का प्रधानसेवक है और पूरा देश मोदी का परिवार है.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ के आतिफ तांबे के बर्तन बनाकर चलाते हैं कई परिवार, विदेशों में भी डिमांड