Lok Sabha Election 2024: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विपक्ष पर हमला, कहा- 'कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर देश को पाकिस्तान के...'
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हमीरपुर लोकसभा के जनपद महोबा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने मंच से इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: हमीरपुर लोकसभा के जनपद महोबा में उत्तरप्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सरकार के मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मंच पर जलशक्ति मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर न केवल निशाना साधा बल्कि पिछड़ों और दलितों के सम्मान को मोदी सरकार में ही सुरक्षित बताया है. यहीं नही ममता बनर्जी पर कटाक्ष कर पाकिस्तान पर भी जुबानी हमला बोला है.
महोबा जनपद में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए जनसभा करने उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह महोबकंठ कस्बा पहुंचे. स्वतंत्र देव सिंह का विधायक ब्रजभूषण राजपूत और एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने स्वागत किया. मंच पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जय श्रीराम के नारे लगाए है. मंच से जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्र और प्रदेश की सरकार की योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की बदहाली को बीजेपी सरकार ने दूर किया है और ये लगातार ज़ारी है. बुंदेलखंड बूंद बूंद पानी के लिए परेशान था लेकिन आज हर घर तक पीने का पानी पहुंच रहा है. बांधों से खेत में भी सिंचाई के लिए पानी मिल रहा है. उन्होंने हमीरपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के लिए वोट करने की अपील मौजूद जनता से की है.
मंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं का किया बखान
इस दौरान उन्होंने विपक्ष के संविधान और लोकतंत्र को बदलने के आरोप में कहा कि पीएम मोदी के रहते हुए ये किसी की हैसियत नहीं है कि कोई संविधान को बदल सके, जबकि पीएम मोदी के आने के बाद से ही पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय में दिया गया. यही नहीं आजादी के बाद से पिछड़ों को मंत्रिमंडल में सबसे अधिक मौका पीएम मोदी ने ही दिया है. पिछड़े, गरीबों और दलितों का सम्मान पीएम मोदी के हाथों में है. जबकि सपा और बसपा को आपने देखा है 2014 के पहले कांग्रेस को भी देखा. कांग्रेस सरकार में शंकराचार्य की गिरफ्तारी की गई राम को नहीं माना रामसेतु को नहीं माना. भ्रष्टाचार कर भारत को पाकिस्तान के बराबर लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन अब मोदी के नेतृत्व में गरीबों को पक्के मकान मिल चुके हैं उनका खुद का अकाउंट है आवास है.
यहीं नही पाकिस्तान मंत्रालय द्वारा चुनाव में पाकिस्तान का नाम लिए जाने पर किए गए एतराज पर भी उन्होंने पलटवार किया और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को हमारे देश में क्यों भेजता है और बॉर्डर पर हमें डिस्टर्ब किया जाता है. उनकी आतंकवादी गतिविधियां वहां से संचालित होती हैं. 2014 के पहले वहां बम फटते थे कम से कम अब शांति तो है. वहीं ममता बनर्जी के NRC, CAA को खत्म करने के बयान पर उन्होंने कहा कि ममता का यहां कुछ नहीं है. भाजपा राष्ट्रीय और गरीब हित में काम करेगी. 400 पार में यूपी की 80 की 80 सीटें जीतने का दावा भी जल शक्ति मंत्री ने करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की सभी सीटों सहित यूपी की 80 सीटों को जीतने की और बीजेपी बढ़ चुकी है और तीसरी बार मोदी पीएम बनेंगे.
ये भी पढ़ें: