Om Prakash Rajbhar: लोकसभा चुनाव के बीच योगी सरकार में मंत्री और एनडीए के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब वो सपा के साथ थे तो अखिलेश यादव ने उन्हें धोखा देने का काम किया. उन्होंने कहा कि सपा मुस्लिमों का वोट तो लेती है लेकिन, उनके लिए काम नहीं करती.
ओम प्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी दलों पर हमला किया और कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस, सपा और बसपा ने सबसे ज्यादा मुस्लिमों को धोखा दिया है. लेकिन मोदी सरकार ने जो योजनाएं बनाई वो सभी समाज के लोगों के लिए हैं. कोई नहीं कह सकता है कि ये इसके लिए और ये इसके लिए है.
अखिलेश यादव ने दिया धोखा
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 'जब हमारा-उनका (समाजवादी पार्टी) गठबंधन था तो अखिलेश जी ने मुझे धोखा देने का काम शुरू किया. उन्होंने कहा कि आप हमारे सिंबल पर चुनाव लड़ो. जैसे तैसे तीन सीटों पर हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़े. तो कुछ पर हमने सिंबल दिया और प्रत्याशी उनके थे. राजभर ने कहा, अखिलेश यादव मुस्लिमों का वोट तो लेंगे लेकिन अगर पुलिस की भर्ती होगी भी तो मज़बूत यादव को ही करेंगे. वोट मुसलमानों का लेंगे लेकिन उनके लिए कोई योजनाएं नहीं बनाएंगे.
ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एनडीए में उन्हें एक घोसी लोकसभा सीट मिली थी, जहां से उन्होंने अपने बेटे अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं वो गाजीपुर सीट पर भी दावा ठोंक रहे हैं. राजभर का कहना है कि वो इसे लेकर शीर्ष नेतृत्व से बात कर रहे हैं. अगर उनकी बात बनती है तो वो यहां सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के सामने बृजेश सिंह को मैदान में उतार सकते हैं.