UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के सियासत में इस समय राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हैं. सूत्रों के अनुसार रालोद मुखिया जंयत चौधरी बहुत जल्द I.N.D.I.A गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. वहीं यूपी की राजनीति में चल रही सियासी उठापटक की खबरों के बीचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ओम प्रकाश राजभर ने जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की प्रतिक्रिया दी है.
 
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने की अटकलों पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सच्चाई होती है तभी चर्चा होती है, RLD को इस बात की खबर है कि अगर I.N.D.I.A में उन्होंने 10-20 सीटें भी ले ली तब भी नहीं जीत पाएंगे. हर नेता, हर दल सत्ता के साथ रहना चाहता है और हर कोई जानता है कि 2024 में PM मोदी आ रहे हैं. जब PM मोदी आ रहे हैं तो वे (जयंत चौधरी) क्या करेंगे, केवल विपक्ष में बैठकर चिल्लाएंगे?"


वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भी पलटावर किया. पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव के इशारे पर बोल रहे हैं. वे (स्वामी प्रसाद मौर्य) जब 5 साल बीजेपी में थे तब उन्हें यह याद नहीं आया? तब तो वे मंत्री बनकर मलाई खा रहे थे."


वहीं वाराणसी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी और रालोद के गठबंधन की अटकलों पर कहा- "बीजेपी यह भी जानती है कि कैसे बेईमानी करनी है.बीजेपी जानती है कि कब किसको कैसे क्‍या करना है. किसके पास ईडी भेजनी है, किसके पास सीबीआई भेजनी है, कब कहां आयकर का छापा डलवाना है और किस पत्रकार का कब मुंह बंद कराना है."


Lok Sabha Election 2024: जयंत के NDA में शामिल होने की अटकलों पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, सपा नेता ने किया सबकुछ साफ