UP Lok Sabha Election 2024: अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाए जाने पर ओम प्रकाश राजभर का दावा, कहा- 'कहीं कोई लड़ाई में नहीं, BSP का...'
UP Lok Sabha Chunav 2024: ओपी राजभर ने कांग्रेस और सपा को खुली चुनौती देते हुए गाजीपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी पर टिप्पणी की है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने यूपी में राजनीतिक दलों को खुली चुनौती दी है. एबीपी लाइव से बातचीत में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा और कांग्रेस को चुनौती देता हूं यूपी के 80 और बिहार के 40 सीटों पर कहीं से भी लड़े चुनाव , निश्चित ही शिकस्त दूंगा.
गाजीपुर से अफजाल अंसारी के सपा प्रत्याशी बनाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कहीं कोई लड़ाई में नहीं है, इस बार बसपा का वोट नहीं मिलेगा उन्हें. पिछली बार बसपा के सिंबल पर जीते थे. हमारी उत्तर प्रदेश में तीन सीटों की मांग, गाजीपुर चंदौली जौनपुर कहीं से भी मिले, हम जीत दिलाने में पूरी तरह सक्षम हैं.
17 सीटों पर कांग्रेस के तेवर को लेकर राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले होकर भाजपा को जीत दिलाना चाहती है. इस पेशकश का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने दावा किया कि सपा और कांग्रेस में बात नहीं बनेगी , इस बार पूरी तरह से हालत पस्त है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी 38 दलों को एक साथ लेकर चलने में पूरी तरह सक्षम है. NDA कों 400 से अधिक सीट जीतने में अब कोई रोक नहीं सकता.