Lok Sabha Election 2024: 'राम मंदिर उद्घाटन के बाद सपा-बसपा में मचेगी भगदड़', ओपी राजभर ने मायावती को लेकर किया बड़ा दावा
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.
UP Lok Sabha Election 2024: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गुरुवार (28 दिसंबर) को इटावा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव और बीएसपी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने एबीपी सी वोटर के लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े ओपिनियन पोल पर भी प्रतिक्रिया दी.
ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया था कि 2024 के चुनाव से पहले अगर मायावती की बहुजन समाज पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल होती है तो कितना प्रभाव पड़ेगा. इसपर उन्होंने कहा कि जब पिछले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बसपा एक साथ चुनाव लड़ी थीं तब बीजेपी ने 64 सीट जीती थीं. आज हम सब एक साथ हैं और 80 में 80 सीटें जीतेंगे. मायावती किसी के साथ भी चली जाएं, पीएम मोदी 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.
कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा पर क्या बोले राजभर?
सी वोटर और एबीपी न्यूज़ के सर्वे पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सर्वे पूरी तरह से सही है. सर्वे के अनुसार बीजेपी की वापसी हो रही है. हम लोगों ने पहले से ही जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के लिए काम किया है. हर योजना जनता तक पहुंचा रहे हैं. हम लोग 350 से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनायेंगे. राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस पीटी हुई पार्टी है, जनता सब जान चुकी है.
"राम मंदिर उद्घाटन के बाद विपक्षियों में मचेगी खलबली"
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए राजभर ने कहा कि इनके शासनकाल में आम जनमानस का भला नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश की लालगंज से सांसद सुनीता आजाद का प्रधानमंत्री ने मिलने और फोटो ट्वीट करने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन होने के बाद देखिएगा पूरे प्रदेश में सपा और बसपा में किस तरह से भगदड़ मचेगी.
उन्होंने कहा कि सपा बसपा के लोग ओमप्रकाश की गाड़ी पर बैठकर बीजेपी में शामिल होंगे. वहीं से 2024 लोकसभा के नतीजे देखने शुरू हो जाएंगे. हम लोग 2024 में 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-