Lok Sabha Election 2024: यूपी में तीसरे मोर्चे 'PDM' का एलान, ओवैसी और पल्लवी पटेल बढ़ाएंगे अखिलेश यादव की टेंशन?
UP Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछड़ा समाज, दलित और मुसलमान समाज, जिसका दमन किया जा रहा है, सरकार और मुख्य विपक्ष के खिलाफ हम ये पीडीएम (PDM) न्याय मोर्चा लेकर आए हैं.
![Lok Sabha Election 2024: यूपी में तीसरे मोर्चे 'PDM' का एलान, ओवैसी और पल्लवी पटेल बढ़ाएंगे अखिलेश यादव की टेंशन? Lok sabha election 2024 UP Pallavi Patel and Asaduddin Owaisi Announced PDM Alliance Akhilesh Yadav Tension Lok Sabha Election 2024: यूपी में तीसरे मोर्चे 'PDM' का एलान, ओवैसी और पल्लवी पटेल बढ़ाएंगे अखिलेश यादव की टेंशन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/f1aba13723ef794b13ece364f4d3a3071711878033050487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PDM Alliance: अपना दल कमेरावादी की नेता व विधायक पल्लवी पटेल ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम ) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर यूपी में तीसरे मोर्चे पीडीएम (PDM) का एलान कर दिया है. यूपी में बना यह तीसरा मोर्चा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ा सकता है. अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछड़ा समाज, दलित और मुसलमान समाज, जिसका दमन किया जा रहा है, जिसके सम्मान पर कुठाराघात किया जा रहा है. सरकार और मुख्य विपक्ष के खिलाफ हम ये पीडीएम (PDM) न्याय मोर्चा लेकर आए हैं.
पल्लवी पटेल ने कहा कि जब तक पीडीएम को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक सामाजिक न्याय की लड़ाई पूरी नहीं होगी. वहीं इसी दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पल्लवी पटेल के एक एक शब्द के साथ हूं. ये साथ पार्लियामेंट तक ही नहीं, उसके आगे भी साथ रहेंगे.
इसके साथ ही प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेम चन्द बिंद ने कहा कि आज यूपी और देश की जनता एक न्याय विकल्प दे रहे हैं. भारत और यूपी में पिछड़े, अतिपिछड़े और दलितों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. हम चाहते हैं कि पिछड़ों और दलितों का कोटा बढ़ाया जाए. यूपी के युवा बेरोजगार हैं, उनको हम रोजगार देंगे. उपेक्षित वर्ग को निशुल्क इलाज, शिक्षा मुहैया दिलाने का हम काम करेंगे. हम एनडीए को इंडिया को हराएंगे.
वहीं अपना दल (के) अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि सभी दलों को धन्यवाद जो साथ हैं, आवाज को मजबूत कर दिल्ली तक आवाज पहुंचाएं. इसके साथ ही राष्ट्र उदय पार्टी के अध्यक्ष बाबू राम पाल ने कहा कि पीडीएम का गठन वंचित, शोषित समाज के हक और अधिकार की लड़ाई के लिए हुए हैं. बीजेपी पिछड़ों को हक नहीं देना चाहते हैं, कर्पूरी ठाकुर जी को सम्मान तो दे रहे हैं वोट पाने के लिए पर उनको अधिकार नहीं दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)