Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत की महिला कारीगर ने बनाई 56 इंच की बांसुरी, पीएम मोदी को करना चाहती हैं भेंट
UP Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को पीलीभीत दौरे पर आ रहे हैं. वहीं पीलीभीत की एक महिला कारीगर हिना परवीन ने पीएम मोदी के लिए 56 इंच की बांसुरी तैयार की है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 9 अप्रैल यानी मंगलवार को पीलीभीत दौरे पर जा रहे हैं. वे यहां भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए पीलीभीत की एक महिला बासुरी कारीगर हिना परवीन ने पीएम मोदी के लिये 56 इंच की बाँसुरी तैयार की है, ये वही हिना परवीन हैं जिन्होंने भगवान भगवान श्रीराम के लिये दुनिया की सबसे लंबी बांसुरी बना के अयोध्या भेजी थी लेकिन हिना खुद नहीं जा पाईं. इस लिए इस बार मोदी को अपने हाथ से बाँसुरी देना चाहती हैं.
आने वाली 9 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पीलीभीत में आ रहे हैं. यहां वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के लिए एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इसलिए 9 तारीख का इंतजार यहां की जनता बेसब्री से कर रही है इसके साथ-साथ उनका इंतजार महिला बांसुरी कारीगर हिना परवीन भी कर रही हैं.
अपने हाथों पीएम मोदी को भेंट करना चाहता हैं बांसुरी
हिना परवीन ने नरेंद्र मोदी के लिए 56 इंच लंबी बांसुरी तैयार की है. ये वही हिना परवीन है जिन्होंने भगवान राम के लिए दुनिया के सबसे लंबी बजाने वाली बांसुरी अपने हाथों से बनाकर भेजी थी, लेकिन हिना परवीन को अफसोस है कि उनकी बांसुरी अयोध्या तो पहुंच गई लेकिन वह अयोध्या नहीं पहुंच पाई. इस इस बार हिना परवीन चाहती है कि उनके द्वारा बनाई गई 56 इंच की बांसुरी वह खुद अपने हाथों से नरेंद्र मोदी उपहार स्वरूप दे. हिना परवीन ने बताया कि 9 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे है, कहावत है कि उनका सीना 56 इंच का है इसलिये 56 इंच लंबी बाँसुरी तैयारी की है. मैं इससे पहले दुनिया की सबसे लंबी बाँसुरी बना कर अयोध्या भेज चुकी हूँ.
ये भी पढ़ें: UP में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, किया ये काम तो होगी जेल, लग सकता है जुर्माना