UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की में बीजेपी ने क्लीन स्वीप के लिए नया फॉर्मूला तैयार कर लिया है.इस फॉर्मूले का पहला पड़ाव वो 14 लोकसभा सीटे हैं जहां पिछले चुनाव में बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं थी. इस बार सबसे ज्यादा जोर इन्हीं 14 सीटों पर रहने वाला है ताकि 80 की 80 सीटों पर कमल खिलाया जा सके.लेकिन दूसरी तरफ दो लड़कों की जोड़ी भी हुंकार भर रही है.बीजेपी को हराने का दावा कर रही है और ऐसे तमाम नेताओं को साथ जोड़ रही. जिनकी सियासत बीजेपी के खिलाफ रहती है.अफजाल अंसारी के बाद इस लिस्ट में अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली का नाम जुड़ने वाला है.  


समाजवादी पार्टी अब तक यूपी की 31 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है.कांग्रेस के खाते में 17 सीट जा चुकी है.प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हो रहा  लेकिन बीजेपी की पहली लिस्ट में कहां-कहां से प्रत्याशी होंगे इसका इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ.


UP Politics: यूपी में टूट जाएगी तीन दशक का रिकॉर्ड, शून्य हो जाएगी मायावती की पार्टी, नामांकन की भी जरूरत नहीं!


बीजेपी के लिए अलग चुनावी माहौल
हालांकि सूत्र यही बता रहे हैं कि अधिसूचना जारी होने से पहले यूपी में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आ जाएगी.तीन स्तर पर सर्वे के बाद लिस्ट लगभग-लगभग फाइनल है. यूपी में सबसे पहले उन्हीं सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे  


इसमें पश्चिमी यूपी में सहारनपुर, नगीना, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, मैनपुरी, रामपुर हैं जबकि अवध में रायबरेली, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती सीट पर पहली लिस्ट में प्रत्याशियों के नाम होंगे. इसके अलावा पूर्वांचल में आजमगढ़, लालगंज,घोसी, जौनपुर, गाजीपुर के प्रत्याशियों पर भी मंथन हो रहा हालांकि उपचुनाव में बीजेपी ने आजमगढ़ और रामपुर सीट जीत ली थी. 


बीजेपी ने पिछले दोनों लोकसभा चुनाव अलग-अलग सियासी हालात में लड़े हैं. 2014 में उसके सामने कोई भी बड़ा गठबंधन नहीं था जबकि 2019 में समाजवादी पार्टी और बीएसपी एक साथ थीं. अब हालात ऐसे हैं कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक मंच पर खड़े हैं लेकिन पीएम मोदी का भरोसा है.ये गठबंधन भी कुछ नहीं कर पाएगा.