Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में चार चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब पांचवें चरण के लिए घमासान जारी है. पांचवें चरण में पूर्वांचल 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को वोटिंग होनी है, जिसके लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है. वहीं बीजेपी के ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. पीएम मोदी दो दिन ताबड़तोड़ 6 रैलियां कर कई सीटों को साधने की कोशिश करेंगे.
वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन के बाद आज प्रधानमंत्री फिर से यूपी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी आज से पूर्वांचल का मोर्चा संभालेंगे और आज प्रतापगढ़, आज़मगढ़, जौनपुर और भदोही में चुनावी जनसभा कर हुंकार भरेंगे. बीजेपी के लिए पूर्वांचल कितना जरूरी हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज प्रधानमंत्री की यूपी में एक दिन में सबसे ज्यादा रैलियां होंगी.
पूर्वांचल में पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा
कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री की आद पहली रैली आजमगढ़ जिले में होगी, जहां से वो दो सीटों आजमगढ़ और लालगंज सीट को साधने की कोशिश करेंगे. इसके बाद दूसरी रैली जौनपुर के मछलीशहर होगी, तीसरी रैली भदोही और चौथी रैली प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर होनी हैं. जिसके लिए प्रशासन और भाजपा की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं.
पीएम मोदी के मेगा प्रचार के अभियान का ये सिलसिला कल शुक्रवार को भी जारी रहने वाला हैं. प्रधानमंत्री की 17 मई को भी यूपी में दो जनसभाएं होनी है. जिनके जरिए वो चार लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. पीएम मोदी की कल बाराबंकी और हमीरपुर में रैली होनी है. बाराबंकी की रैली के जरिए वो मोहनलालगंज और बाराबंकी सीट को साधेंगे. बाराबंकी से बीजेपी ने राजरानी रावत और मोहनलालगंज से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को टिकट दिया है.
इसके बाद प्रधानमंत्री अगली रैली हमीरपुर में करेंगे. जिसके लिए भी तैयारियां की जा रही है. पीएम मोदी के रैली को देखते हुए 17 मई तक इस इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. पूर्वांचल की इन सीटों पर बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
पूर्वांचल की सीटें बीजेपी के लिए इतनी अहम क्यों हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2019 में मोदी मैजिक में भी पूर्वांचल में भाजपा का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला था. पूर्वांचल की 26 सीटों में से बीजेपी को 17 सीटों पर ही जीत मिल पाई थी. जबकि घोसी, गाजीपुर, जौनपुर और अंबेडकर नगर सीटों पर सपा-बसपा गठबंधन ने जीत दर्ज की थी.
BJP में एंट्री की तैयारी कर रहे सपा विधायक! चुनाव के बीच बढ़ी हलचल