UP Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने काशी सहित पूर्वांचल की सीटों पर बड़ी जीत हासिल करने के लिए महीनों पहले से खास रणनीति तैयार की है और अब पार्टी उन्ही रणनीतियों को अंतिम रूप दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगे. इसके बाद अगले दिन 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. उससे पहले भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर मंडल प्रभारी, मंडल प्रवासियों की एक संगठनात्मक बैठक की जिसमें सीधे तौर पर उन्होंने बूथ विजय अभियान का जिक्र किया जिसके माध्यम से अब हर एक बूथ जीतने का भाजपा ने लक्ष्य रखा है.


भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी में बड़ी जीत हासिल करने के लिए खास रणनीति तैयार की है. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने के लिए कमर कस लें. बूथ विजय अभियान के दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ता और सभी सातों मोर्चे अपने-अपने बूथ पर पहुंचेंगे. सभी मोर्चे और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां और टारगेट प्रदान किए गए हैं. 


20 मई तक देनी होगी नाम की सूची
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि 370 से अधिक सीट हासिल करने के लिए इन तैयारी को और गति देना होगा जिसके लिए 15 से 20 मई तक बूथ विजय अभियान चलाया जाएगा. जिसके माध्यम से पन्ना प्रमुख के साथ वोटर ग्रेडिंग को क्रॉस चेक करना, दो बार घर-घर संपर्क करना, हर बूथ पर युवाओं के साथ बैठक करते रहना, महिला बैठक, लाभार्थी बैठक, वोटर के साथ बैठकें ऐसे प्रचार प्रसार शामिल हैं.



जनसंपर्क में जुटे पार्टी कार्यकर्ता


इसके अलावा भाजपा पदाधिकारीयों ने यह भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हर बूथ पर पोलिंग एजेंट के नाम की सूची 20 मई तक बना देनी है. भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी की सीट पर सबसे बड़ी मार्जिन की जीत के साथ प्रधानमंत्री मोदी को सांसद बनने की तैयारी की है और पार्टी इसी रणनीति के तहत कार्य भी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ़ अब काशी सहित देश की नजर 13 मई पर टिकी हुई है जब पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सड़कों पर एक मेगा रोड शो करेंगे.


ये भी पढ़ें: Rampur News: सोने की तस्करी का ये तरीका जान आप भी पकड़ लेंगे सिर, 5 स्मगलर गिरफ्तार