PM Narendra Modi UP Visit: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बस कुछ ही दिन बाकी हैं और इसके लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, पीएम मोदी का यह दौरा लोकसभा चुनाव को जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी 19 फरवरी को संभल के कल्कि धाम का दौरा करेंगे और वह 19 फरवरी को कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी एक बार फिर 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आएंगे और वहा रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन पीएम मोदी 23 फरवरी को संत गुरु रविदास की जयंती पर हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे में कई परियोजनाओं की सौगात के साथ-साथ संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती पर उनके जन्मस्थली पर पहुंचेंगे और उनकी 25 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. पीएम मोदी संत शिरोमणि रविदास जी की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर भी जाएंगे और खेल स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे. पीएम मोदी के इन दौरे को लेकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सीएम योगी खुद एक्टिव हैं और कार्यक्रमों की तैयारियां का खुद ही जायजा ले रहे हैं. वहीं पीएम मोदी की जहां जनसभा होनी है उस कार्यक्रम स्थल का भी सीएम योगी ने निरीक्षण किया है. बता दें कि पीएम मोदी पिछले दो लोकसभा चुनाव से वाराणसी से भारी वोटों के अंतर से जीत रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी को वारणसी की जनता ने अपार समर्थन दिया है, साल 2014 के चुनाव में खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीएम मोदी के सामने लड़े थे जिन्हें पीएम मोदी के वोटों का आधा वोट भी नहीं मिला था.