PM Modi Varanasi Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 9 मार्च को पहुंच रहे हैं. चुनावी दौर में काशी में यह उनका दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शाम तक वह वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद अगली सुबह 10 मार्च को वह वाराणसी से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके अलावा वाराणसी में ही देर रात प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्रीय भाजपा नेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी और पूर्वांचल की सीटों को लेकर भी मंथन कर सकते हैं. इसके साथ ही हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने वाले वाराणसी के पूर्व सांसद और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे डॉक्टर राजेश मिश्रा से भी मुलाकात की चर्चाएं तेज हैं.



वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च की शाम को वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद वह रात्रि में काशी में ही विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह वाराणसी से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां आजमगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है. हालांकि इस दौरान सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का भी आशीर्वाद लेने पहुंच सकते हैं. 


वाराणसी से पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ऐसे में बीजेपी की तरफ से पहली  सूची जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार  काशी पहुंच रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन पूजन करने पहुंच सकते हैं. इस दौरान रास्ते में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत की भी तैयारी है. वहीं इसी बीच 9 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वाराणसी में ही देर रात्रि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी व पूर्वाचल की सीटों को लेकर भी मंथन किया जा सकता है.


पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा की भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात


9 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी के काशी में भाजपा नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता और वाराणसी से पूर्व सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की चर्चाएं तेज हैं. डॉ. राजेश मिश्रा ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की है. उनके भदोही सहित पूर्वांचल की सीटों से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं काफी तेज है. 


पीएम मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर ज्वॉइन की बीजेपी 


जब इस मामले को लेकर एबीपी लाइव ने डॉक्टर राजेश मिश्रा से बातचीत की तो उन्होंने  कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर हमने भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन किया है. और हमने बीजेपी के पदाधिकारी से आग्रह किया है कि हमें वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने का अवसर प्रदान हो ताकि हम उन्हें धन्यवाद और आभार प्रकट कर सकें. 


चुनाव लड़ने पर भी राजेश मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया


इसके अलावा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि हर नेता की प्राथमिकता होती है कि वह चुनावी मैदान में हो लेकिन हम पूरी तरह से प्रयासरत हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में  एनडीए गठबंधन को इस बार 400 से अधिक सीट जीताने में अपना योगदान दे सके. इसके अलावा वाराणसी के किसी भी बूथ पर कांग्रेस पार्टी को एजेंट तक नसीब ना हो यह हमारा संकल्प है.


Mahashivratri 2024: यूपी के इस मंदिर में स्थापित हैं तीन शिवलिंग, हर साल महाशिवरात्रि पर लगता है मेला