Lok Sabha Election 2024: सत्तारूढ़ दल बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी बड़े चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रही है. उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के लक्ष्य को पूरा करने की करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) युवा मतदाताओं को जोड़ने में लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को युवा मतदाताओं से संवाद करेंगे. 24 जनवरी को होने वाले नव मतदाता सम्मेलन में करीब 8 लाख नए मतदाता शामिल होंगे. हर विधानसभा में दो दो जगह आयोजित होगा ये सम्मेलन.


यूपी में होने वाले इस नव मतदाता सम्मेलन की जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कंधों पर है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त दिवेदी ने उतर प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों के प्रभारी बनाए हैं. पश्चिम क्षेत्र का प्रभार हर्षवर्धन सिंह को दिया गया है.अवध क्षेत्र का प्रभारी देवेंद्र पटेल को बनाया गया है, ब्रज का जिम्मा अरुण यादव के पास है तो कानपुर की जिम्मेदारी रोहित मिश्रा को दी गई है. 


काशी के मतदाताओं को जोड़ने की जिम्मेदारी रंजीत राय को सौंपी गई है तो वहीं गोरखपुर का प्रभार अनुभव द्विवेदी को दिया गया है. इस कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को जोड़ने की तैयारी जारी है . अलग-अलग क्षेत्र के प्रभार मिले प्रभारी कोचिंग सेंटर्स , स्कूल , कॉलेज जाकर 18 वर्ष पूरा हुए छात्रों को जोड़ रहे हैं और जो मतदाता नहीं बने हैं उनको बनवा रहे हैं.


नए वोटर्स को किया जाएगा सम्मानित 
हर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदाता बने 2000 नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र और अन्य सामग्री दे कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में नए मतदाताओं से वर्चुअली बातचीत करेंगे. जानकारी के मुताबिक ये अभी तक का युवा मोर्चा का सबसे बड़ा कार्यक्रम रहने वाला है. इसमें केंद्र सरकार के मंत्री और पदाधिकारी अलग-अलग जगह पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें: Ayodhya News: राम मंदिर उद्घाटन से पहले अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स, पूरी हुईं तैयारियां