UP Lok Sabha Chunav 2024: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 मई को गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आरटीआई ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में जनसभा करेंगे और 2019 के चुनाव परिणाम को बदलने का प्रयास करेंगे. 2019 में गाजीपुर की सीट सपा-बसपा गठबंधन को गयी थी और अफजाल अंसारी चुनाव जीते थे. बीजेपी के कद्दावर नेता और तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा चुनाव हार गये थे. फिलहाल मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के एलजी हैं.


2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अफजाल अंसारी चुनाव मैदान में हैं बीजेपी से पारसनाथ राय ताल ठोक रहें हैं. 2022 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो यहां की सभी सात विधानसभा सीट सपा-सुभासपा गठबंधन को गयी थी. गाजीपुर के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां यादव जाति सबसे बड़ी संख्या में हैं.  और उनको साधने के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यहां आ चुके हैं.


पांचवीं बार गाजीपुर दौरे पर आ रहे पीएम मोदी 
पीएम मोदी गाजीपुर में पाचवीं बार आ रहे हैं. सबसे पहले 2014 में पीएम लोकसभा चुनाव में गाजीपुर की जनता से वोट मांगने आये थे. तब यहां की जनता ने उनको निराश नहीं किया था और यहां से बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा चुनाव जीते थे. इसके बाद 2016 में पीएम यहां की जनता को एक बड़ी सौगात देने के लिये आये थे. उन्होंने यहां गंगा नदी पर रेल कम रोड ब्रिज का शिलान्यास किया था और अब इसका लोकार्पण भी उनके द्वारा ही किया जा चुका है. 


इसके बाद पीएम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जनसभा किया और फिर 2022 में  विधानसभा चुनावों के कैम्पेनिंग के लिये भी वो गाजीपुर पहुचे थे. पीएम मोदी इससे पहले भी तीन बार आरटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.  25 मई को भी वे आरटीआई मैदान में ही जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर आरटीआई ग्राउंड में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी नेताओं ने पीएम के कार्यक्रम स्थल आरटीआई ग्राउंड का भूमि पूजन किया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, चुनाव प्रभारी राकेश त्रिवेदी और पीएम के कार्यक्रम प्रभारी बसंत त्यागी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: 'सेकुलर बनने का ढोंग करते हैं अखिलेश यादव', स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर कसा तंज