UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रोड शो की तैयारियों जुटी है. पीएम मोदी आने वाली 4 मई को कानपुर रोड शो करेंगे. पीएम के कानपुर में कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला भी तैयारियो में जुटा हुआ है. रोड शो के दौरान पीएम मोदी वो सिक्ख समाज को साधने की बड़ी कवायत की करेंगे. पीएम मोदी कानपुर के गुमटी गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेकेंगे और जीत का आशीर्वाद लेंगे.
पीएम मोदी 4 मई को अपने रोड शो के दौरान गुमटी गुरुद्वारे पहुंचकर अपना माथा टेकेंगे और आशीर्वाद लेंगे. वहीं जानकारों का कहना है कि कानपुर के 1950 में बने इस गुरुद्वारे में पहुंचने के साथ पीएम चुनाव पर्चा भी करेंगे और सिख समाज को खुद से और पार्टी से जोड़ेंगे. पीएम मोदी के यहां आने को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी जाएगी. पीएम की लिस्ट में शामिल कुछ चुनिंदा गुरुद्वारे की ट्रस्ट और कुछ खास लोगों की यहां उपस्तिथि रहेगी.
पीएम मोदी को पहनाई जाएगी पट्टिका
आपको बता दें ये क्षेत्र सिख बहुल्य हैं और बड़ी संख्या में यहां समाज के लोग रहते हैं.वहीं गुरुद्वारा समिति के संरक्षक आत्म सिंह ने बताया कि जब पीएम यहां आयेंगे तो उन्हे सम्मान और आशीर्वाद स्वरूप एक पट्टिका पहनाई जायेगी. इसके साथ ही ये भी बताया कि पीएम मोदी को लेकर तमाम बाते सामने आती रही है कि वे हमेशा एक विशेष धर्म का पक्ष लेते हैं लेकिन यहां गुरुद्वारे में आने से ये साफ हो गया की मोदी सबके लिए सोचते है. पीएम मोदी जिस तरह से कानपुर में रोड शो करेंगे. इसके साथ ही एक बड़े समाज के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे.
पीएम मोदी को लेकर गुरुद्वारा समिति ने बताया कि यहां राजनाथ सिंह, ज्ञानी जैल सिंह जैसी हस्तियां आ चुकी हैं लेकिन पहली बार देश के प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं ये हमारे लिए गौरव की बात है. साथ ही वो यहां आशीर्वाद लेंगे तो उन्हे चुनाव से पहले ही जीत का आशीर्वाद मिल जायेगा और सिख समाज के लोग उन्हें अपना साथ भी देंगे. अब देखना होगा की कानपुर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी जीत का कौन सा मंत्र देते हैं. कानपुर गुरुद्वारे में माथा टेक कर आशीर्वाद लेने के चलते अब उन्हें कानपुर और अकबरपुर सीट पर सिख समाज का कितना समर्थन मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: अमेठी में दशकों पुराने रास्ते पर लौटेगी कांग्रेस? आखिरी वक्त में ले सकती है ये बड़ा फैसला!