UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी तारीखों के अनुसार आगरा में तीसरे चरण में मतदान होना है. आगरा जनपद में दो लोकसभा सीट है, आगरा और फतेहपुर सिकरी और दोनों ही लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है. मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कंधों पर होती है जिसको लेकर पुलिस हर पहलू पर निगरानी कर उचित दिशा निर्देश के साथ व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे हैं. 


आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गॉड ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से आगरा क्षेत्र से लगने वाली अन्य राज्यों की सीमाओं के निरीक्षण के लिए पहुंचे. आगरा जनपद से राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा लगती है, सीमाओं के निरीक्षण के लिए आज पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गॉड दलबल के साथ पहुंचे. आगरा के जगनेर बसई सहित अन्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गॉड ने आगरा से लगने वाली राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही आगरा पुलिस कमिश्नर के रविन्द्र गॉड ने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग स्थल खैरागढ़ का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गॉड के साथ पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.


अन्य राज्यों की सीमाओं का किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी पूरी तैयारी कर चुका है और अब चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की दृष्टि से हर पहलू पर निरीक्षण और दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. आज आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गॉड अपने पुलिस बल के साथ स्थलीय निरीक्षण पर निकले. आगरा पुलिस कमिश्नर ने आगरा से लगने वाली राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.


 



अन्य राज्यों की सीमाओं का निरीक्षण


इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गॉड ने जगनेर बसई क्षेत्र का भी निरीक्षण किया, यह वह क्षेत्र है जहां राजस्थान की सीमा लगती है . लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पुलिस कमिश्नर निरीक्षण पर निकले थे और पुलिस के अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल खैरागढ़ का भी निरीक्षण किया . इस दौरान पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गॉड के साथ पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Varanasi News: काशी में कलाकारी का अद्भुत संगम, देशभर में है बंपर डिमांड, जानें क्या है कीमत