Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में बीजेपी भी लगातार कदम उठाते नजर आ रही है. जहां एक ओर पार्टी के कई बड़े नेता आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लेकसभा सीट में से 80 पर जीत का दावा ठोक रहे हैं. वहीं अब 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई 14 सीटों पर 2024 में कमल खिलाने की तैयारी के लिए बीजेपी ने लखनऊ कार्यालय पर बैठक की है. बीजेपी अब बसपा की पुरानी रणनीति सोशल इंजीनियरिंग के रास्ते पर भी चलती हुई दिख रही है.


इस बैठक में बीजेपी ने प्रत्येक बूथ पर प्रबंधन और सामाजिक समीकरण के हिसाब से रणनीति बनाने की योजना बनाई है. हर बूथ को जीतने की रणनीति के तहत बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को टारगेट करेगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को बीजेपी की लोकसभा प्रवास योजना के तहत मैनपुरी, अंबेडकर नगर, लालगंज, श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के संयोजक, प्रभारी और विस्तारकों की बैठक हुई.


बैठक में बनी जीत को लेकर रणनीति


इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बूथ स्तर पर सूक्ष्म प्रबंधन और टीमवर्क से ही जीत का लक्ष्य प्राप्त होगा. आने वाले दिनों में शुरू हो रहे हैं मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में नए मतदाता बनवाने का लक्ष्य भी पूरा करने की रणनीति बनाई गई है. बैठक में प्रभारी मंत्रियों के लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने और कार्यकर्ताओं से संवाद करने की भी रणनीति बनाई गई है. इसके साथ ही उनके फीडबैक के आधार पर समस्याओं के समाधान करने और हारी हुई सीटों पर मंडल प्रवासी तैनात कर मंडल स्तर पर चुनावी योजना तैयार करने पर रणनीति भी बनी है. उन्होंने सोशल इंजीनियरिंग पर भी जोर दिया है.


रायबरेली और मैनपुरी पर विशेष फोकस


बीजेपी ने हारी हुई सीटों को जीतने की रणनीति के मंथन में रायबरेली और मैनपुरी को लेकर विशेष चर्चा हुई. यूपी की यह दोनों ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी को अब तक एक बार भी जीत नहीं मिली है. बैठक में 2024 में इन दोनों सीटों पर भी कमल खिलाने पर मंथन हुआ. सुनील बंसल ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक समीकरण के हिसाब से योजना बनाएं. पिछले चुनाव में जिस समाज के वोट नहीं मिले उनका वोट हासिल करने की रणनीति बनाएं.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जयप्रदा के खिलाफ जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला?