Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश की घोसी सीट बीजेपी ने ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा को दी है, जहां से उनके बेटे डॉ अरविंद राजभर चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर अभी इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. इस बीच प्रसिद्ध राजनीतिक रणनीतिकार प्रशान्त किशोर ने सुभासपा की मुश्किलें बढ़ा दी है. 


दरअसल घोसी सीट से प्रशांत किशोर के सहयोगी बद्रीनाथ भी ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी हलचल भी बढ़ा दी है. बद्रीनाथ लगातार घोसी लोकसभा सीट पर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और पदयात्रा के जरिए लोगों से मिल रहे हैं. 


प्रशांत किशोर के करीबी ने बढ़ाई मुश्किल
बद्रीनाथ के मैदान में उतरने से यहां की लड़ाई भी दिलचस्प हो गई है. वो नव निर्माण मंच की मदद से जनता को अपने जनप्रतिनिधियों से मूलभूत सुविधाओं से जुड़े सवालों को पूछने और क्षेत्रीय लोगों को ही चुनने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं. जाहिर है इससे ओमप्रकाश राजभर के बेटे और एनडीए उम्मीदवार डॉ. अरविंद राजभर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 


बद्रीनाथ इस बार घोसी सीट से ही चुनाव लड़ने के भी संकेत दे चुके हैं. मऊ, सदर, घोसी  मोहम्मदाबाद, रसड़ा जैसे जगह पर क्षेत्रीय मुद्दे के आधार पर जनप्रतिनिधि से सवाल करने और बाहरी के बहिष्कार का आंदोलन करते हुए वह लोगों को जन अधिकारों के लिए लड़ने वाला सांसद चुनने के लिए अपील कर रहे हैं. 


बद्रीनाथ का आरोप है कि इस क्षेत्र में बीते सालों में कोई भी विकास नहीं हुआ है. अगर एक साल में एक कार्य भी किया गया होता तो यहां दर्जनों समस्याएं खड़ी नहीं होती और इस बार किसी भी प्रलोभन में ना आकर बल्कि जनता से जुड़े हुए उम्मीदवारों को ही वोट करना घोसी की तस्वीर को बदलना ज़रूरी है. 


ओम प्रकाश राजभर ने किया दावा
दूसरी तरफ ओमप्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं. हालांकि मार्च महीने में यूपी कैबिनेट मंत्री का पदभार मिलने के बाद वह अपने कई बयानों को लेकर सुर्खियों में भी रहे हैं. एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने अपने बेटे को घोसी लोकसभा सीट से 2024 चुनाव का उम्मीदवार बनाया है. 


राजभर के मुताबिक, हमें जनता का विश्वास पहले भी मिला है और अब भी मिलेगा. लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार में ओमप्रकाश राजभर पूरी तरह तत्पर भी नजर आ रहे हैं और घोसी लोकसभा के अलग-अलग वर्ग के वोटरों को सुभासपा के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि बद्रीनाथ की युवा रणनीति ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे को घोसी लोकसभा सीट पर कितनी चुनौती दे पाती है.


BJP Candidate List: UP में बीजेपी की लिस्ट पर आज हो जाएगा फाइनल फैसला, इस सीट पर खास मंथन!