UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट पर शनिवार 25 मई को छठवें चरण में मतदान होगा. मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियों को आज शुक्रवार को केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया. जिले की बारह विधानसभा सीटों के लिए चार स्थानों परेड ग्राउंड, केपी कालेज, एमएनएनआईटी और प्रिन्टिंग इंस्टीट्यूट तेलियरगंज से पोलिंग पार्टिंया रवाना की गई. जिले में 2241 पोलिंग सेंटर और 4712 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. मतदान के लिए 21000 से ज्यादा कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है.


प्रयागराज जिले में कुल 46 लाख 64 हजार 519 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें फूलपुर लोकसभा सीट पर 20 लाख 47 हजार 108 मतदाता हैं, जबकि इलाहाबाद संसदीय सीट पर 18 लाख 7 हजार 886 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं भदोही लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा सीटों के 8 लाख 9 हजार 525 मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


CCTV से होगी बूथों की निगरानी
गर्मी को देखते हुए पोलिंग सेंटर पर विशेष इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं. मतदान कार्मिकों को गर्मी के चलते फर्स्ट एड किट भी प्रदान की गई है. चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले को 47 जोन, 378 सेक्टरों में बांटा गया है. मतदान केंद्रों पर 179 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं. जिले में 2388 बूथों पर कैमरे लगाए गए हैं. जिनकी लखनऊ से लेकर दिल्ली तक निगरानी की जाएगी.


हर विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ और दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा में कम से कम पांच मॉडल बूथ बनाए गए हैं. जिले में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ भी चिन्हित किए गए हैं‌. जहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. जिले में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 20 हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. जिले में शान्ति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस,पीएसी और पैरामिलिट्री तैनात की गई है. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे.


किस सीट पर हैं कितने उम्मीद्वार
फूलपुर लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवार और इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दोनों सीटों पर भाजपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है. फूलपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल और इंडिया गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य के बीच कड़ा मुकाबला है तो वहीं इलाहाबाद संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 52 लोगों की मौत, जानें क्या है इसका मुख्य कारण