Lok Sabha Election 2024: मेरठ की रैली से पहले सीएम योगी बोले- '1857 में क्रांति का बिगुल फूंकने वाली वीरभूमि...'
UP Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज मेरठ से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. ये तीसरा मौका है जब पीएम मोदी मेरठ से चुनाव प्रचार की शुरूआत कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर मौजूद रहेंगे.
UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के सियासी रण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने मिशन 80 को लेकर चुनावी मोड आ गई है. यूपी की मेरठ लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं. पीएम मोदी मेरठ आज यानी रविवार को बड़ी चुनावी रैली करने वाले हैं. पीएम मोदी की इस रैली में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने वाले हैं. पीएम मोदी के मेरठ दौरे को लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंध की है.
पीएम मोदी की ये रैली इसलिए भी खास मानी जा रही है कि क्योंकि 15 साल बाद राष्ट्रीय लोक दल मुखिया जयंत चौधरी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे. पीएम मोदी की रैली आज दोपहर के तीन बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी. ये तीसरा मौका है जब पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरूआत मेरठ से करेंगे.
मेरठ में पीएम मोदी की आज होनी वाली रैली को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि, ''देश की आजादी के लिए सन 1857 में क्रांति का बिगुल फूंकने वाली वीरभूमि, बाबा औघड़नाथ जी की पावन स्थली जनपद मेरठ में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!''
2014-19 में भी यही से की थी प्रचार की शुरूआत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों का बिगुल यहीं से फूंका था. पीएम मोदी पश्चिम यूपी के मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा को साधेंगे. मेरठ में आज होने वाली रैली पीएम मोदी की रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी शामिल होंगे.
पीएम मोदी की इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रालोद कार्यकर्ता तीन दिन से मेरठ में डेरा जमाए हुए हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है.