UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम तकरीबन 5:00 बजे काशी में एक बड़ा रोड शो करेंगे. सबसे पहले वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रमुख सिंह द्वार पर स्थापित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद उनका रोड शो BHU के सिंह द्वार से शुरू होकर काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर चार पहुंचेगा.
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली थी जब प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन के ठीक पूर्व अप्रैल महीने में एक बड़ा रोड शो किया था. उस समय भी उन्होंने अपने रोड शो की शुरुआत BHU सिंह द्वार से की थी जिसके बाद वह गदौलिया पहुंच कर गंगा आरती में शामिल हुए थे. 2019 में रोड शो शुरुआत से ठीक पहले उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार पर स्थापित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था, और आज 2024 में भी माल्यार्पण के बाद ही उनके काशी रोड शो कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित की गई है.
2019 में सिंह द्वार पर उमड़ा था भारी हुजूम
प्रधानमंत्री मोदी काशी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भी उन्होंने एक बड़ा रोड शो किया था. रोड शो की शुरुआत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद हुआ था. दोपहर 3 बजे से ही लोग प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सिंह द्वार पर खड़े थे. शाम तकरीबन 5:00 बजे जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी का फ्लीट बीएचयू परिसर से होते हुए मालवीय प्रतिमा पर पहुंचा था, लोगों का उत्साह और उमंग चरम पर देखने को मिला.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया था. वैसे राजनीतिक जानकारों की माने तो रोड शो के लिए चिन्हित इस स्थल के सियासी मायने भी हैं. पूर्वांचल के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है, जहां उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल से भी छात्र पढ़ने आते हैं और मालवीय जी जिन्हें खासतौर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र अपना आदर्श मानते रहें हैं. पंडित मदन मोहन मालवीय एक शिक्षा विद, अधिवक्ता, समाज सुधारक, राजनेता और कवि रहें हैं. ऐसे में सीधे तौर पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज और पूर्वांचल तक की सीटों पर खासतौर पर मालवीय जी जैसी शख्सियत से हर वर्ग के लोगों का एक जुड़ाव हमेशा रहा है. इसलिए निश्चित तौर पर 2019 लोकसभा चुनाव की तरह 2024 लोकसभा चुनाव में भी यह प्रमुख स्थल की तस्वीर केंद्र में रहेगी.
6 किलोमीटर होगा पीएम का रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी का सोमवार को काशी में रोड शो तकरीबन शाम 5:00 बजे शुरू होगा. BHU मालवीय प्रतिमा से शुरू होकर यह रोड शो काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर पहुंचेगा. ऐसे में 6 किलोमीटर इस लंबे रूट को तय करने में तकरीबन 3:30 से 4:00 घंटे तक का वक्त लग सकता है. इन 6 किलोमीटर के तकरीबन 10-10 अलग पॉइंट्स पर पीएम के स्वागत की खास तैयारी की गई है. रोड शो रूट पर भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी. इसके बाद अगले दिन कल 14 मई को पीएम मोदी वाराणसी की लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करेंगे.