Lok Sabha Election 2024: रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी, सियासी गलियारों में चर्चा क्यों?
Raebareli Seat Sonia Gandhi News: उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का दबदबा रहा है. रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. सोनिया गांधी 2004 से यहां से सांसद हैं.
![Lok Sabha Election 2024: रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी, सियासी गलियारों में चर्चा क्यों? Lok Sabha Election 2024 UP Priyanka Gandhi may contest from Raebareli seat and Sonia Gandhi from Medak Seat ann Lok Sabha Election 2024: रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी, सियासी गलियारों में चर्चा क्यों?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/04/7f9d71edeaead0bc2462eac276ae73601704381113931432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल बढ़ गई है. वीवआईपी सीटों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसी बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सोनिया गांधी को लेकर तेलंगाना की कांग्रेस इकाई ने एक प्रस्ताव पारित किया है. जिसमें सोनिया गांधी के तेलंगाना की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की मांग की गई है.
तेलंगाना कांग्रेस की इस मांग के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनिया गांधी को तेलंगाना की मेडक सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी इसी सीट से चुनाव लड़ी थीं. अगर ऐसा हुआ तो सोनिया गांधी शायद उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव न लड़ें. ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा को रायबरेली सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है.
रायबरेली सीट पर रहा कांग्रेस का दबदबा
बता दें कि, फिलहाल सोनिया गांधी यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. रायबरेली को कांग्रेस का ऐसा किला माना जाता है जिसे भेद पाना बेहद मुश्किल है. इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि बीते चार चुनाव से सोनिया गांधी यहां से बड़े अंतर से जीतती आ रही हैं.
सोनिया गांधी को हर चुनाव में यहां से लगभग 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 17 में से 14 बार जीत हासिल की है. 72 में 66 साल कांग्रेस का यहां कब्जा रहा है. ये सीट 56 साल नेहरू-गांधी परिवार के पास रही है. 72 में सिर्फ 6 साल के लिए सीट विपक्ष के पास रही है.
बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी नेता आरपी सिंह ने इसी बीच आने वाले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस की हार का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी रायबरेली से हारने वाली हैं. कांग्रेस की सभी सीटों पर जमानत जब्त होगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)