UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जल्द ही तारीखों का एलान हो जाएगा. वहीं इस चुनाव में सभी की नजर उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर हैं और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इस चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई मौजूदा सांसदों के नाम कट सकते हैं, जिसमें मेरठ लोकसभा सीट भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल का नाम काटकर किसी सेलिब्रिटी को इस सीट से चुनाव लड़ा सकती है. जिसमें रामायण के राम अरुण गोविल का नाम सामने आ रहा.


मेरठ में बीजेपी नए चेहरे को मौका दे सकती है और इसका जल्द ही एलान हो जाएगा. सूत्रों की मानें तो बीजेपी अग्रवाल समाज के ही प्रत्याशी पर दांव लगाएगी, जिसके लिए वह रामायण में राम का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अरुण गोविल को टिकट दे सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में अरुण गोविल का नाम आ सकता है. हालांकि मेरठ सीट पर कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अब पार्टी को तय करना है कि वह किस उम्मीदवार पर दांव लगाएगी.






बता दें कि मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल पिछले तीन बार के चुनाव से जीतते हुए आए हैं. हालांकि इस बार उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है,  लेकिन बीजेपी की दूसरी लिस्ट में साफ हो जाएगा कि मेरठ सीट से कौन उम्मीदवार होगा. साल 2019 के चुनाव में राजेंद्र अग्रवाल ने बसपा उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी को हराया था.


जानें क्या है यूपी की 24 सीटों का सस्पेंस
सीट-80
बीजेपी की पहली लिस्ट- 51 सीट
रालोद- 2
अपना दल (एस)- 2 सीट
सुभासपा- 1 सीट
बाकी- 24


Dhananjay Singh Case: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की जेल, 4 साल पुराने अपहरण के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला