Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A को बड़ा झटका, RLD और बीजेपी की डील हुई पक्की
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की राजनीति में रालोद और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं जयंत चौधरी की चुप्पी इस मामले को और अधिक हवा दे रही है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डील पक्की हुई है. सूत्रों के अनुसार रालोद को दो लोकसभा और एक राज्य सभा सीट दी जाएगी और एनडीए में शामिल होने की घोषणा दो हफ्ते के अंदर होगी.
इस समय यूपी की राजनीति में रालोद और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं जयंत चौधरी की चुप्पी इस मामले को और अधिक हवा दे रही है. हालांकि रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह की तरफ से इस पर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि अगर जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में जाते हैं तो समाजवादी पार्टी का चुनावी गणित भी बिगड़ सकता है. हालांकि सपा और रालोद के बीच सात सीटों पर सहमति बनने की बात सामने आई थी. वही अब एनडीए में जयंत को दो लोकसभा सीट मिलने की बात कही जा रही है.
वहीं आईएनएस की खबर के अनुसार जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि रालोद के मुखिया जयंत चौधरी 12 फरवरी को बीजेपी गठबंधन का हिस्सा होंगे. इशके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने साफ इशारा किया है कि 12 फरवरी तक रुक जाइए और देखिएगा नतीजा क्या होगा.
वहीं बीजेपी और रालोद के गठबंधन की अटकलों पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दलों को तोड़ना जानती है, उसे किसको कब शामिल करना है, कब खरीदना है, सब पता है. इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि जयंत चौधरी बहुत सुलझे हुए इंसान हैं, वो राजनीति को समझते हैं. सपा मुखिया ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमजोर नहीं होने देंगे.
Farmers Protest: धरने पर बैठे किसान 5 घंटे बाद एक्सप्रेस-वे से हटे, इस आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन