ABP Shikhar Sammelan: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी शुक्रवार को एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर किसानों तक के तमाम मुद्दों पर बात की, वहीं लखीमपुर खीरी से बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी को लेकर भी बड़ी बात कही. 


रालोद प्रमुख जयंत चौधरी इन दिनों पश्चिमी यूपी में कई बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं. एनडीए का सहयोगी होने के नाते वो बीजेपी के मंच पर भी दिखते हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अजय मिश्रा टेनी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने लखीमपुर खीरी भी जाएंगे तो उन्होंने कहा कि अभी मैंने इस बारे में सोचा नहीं हैं. 


जानें- जयंत चौधरी ने क्या कहा?
जयंत चौधरी ने कहा कि मैं इसे लेकर काफी असहज महसूस करता हूं. लखीमपुर खीरी में उनके (किसानों) साथ बहुत खराब घटना हुई है. मैं उनके दर्द में साथ हूं. मुझे लगता है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए. लेकिन, ये लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है. किसानों के बहुत अहम मुद्दे हैं और उनका समाधान करना आसान नहीं है. कभी-कभी राजनीति में लोगों को बहुत आसान से समाधान दिए जाते हैं कि ये समस्या है, इसका ये कानून बन जाएगा और परेशानी खत्म हो जाएगी. 


रालोद प्रमुख ने कहा, किसानों को अपने आप को संगठित भी रखना पड़ेगा और अपनी राजनीतिक ताकत भी देनी होगी. उसमें आरएलडी में शामिल हैं और हम इसी उम्मीद में एनडीए के साथ कि हम किसानों का प्रतिनिधित्व करें. जो बीजेपी के लिए कुछ सालों में असहज हो रहे हैं उनका भरोसा भी हमें रखना है.


दरअसल साल 2021 लखीमपुर खीरी में किसान यूपी के किसान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा टेनी की कार के विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया गया था. इस घटना में 8 की मौत हो गई थी. इसका आरोप आशीष मिश्रा पर है. 


Mukhtar Ansari News: कालीबाग कब्रिस्तान में कब्र है तैयार, शनिवार को सुबह की नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी