UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन का साथ छोड़कर यूपी की सियासत तेज कर दी थी. इसी बीच अब जयंत चौधरी मथुरा पहुंचे और अपने राजस्थान और यूपी के विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि इस पर जल्द ही घोषणा होगी. वहीं उन्होंने कहा कि इसके बाद ही पार्टी कितनी और कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी वह भी तय होगा.
मथुरा पहुंचे रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि राज्यसभा चुनावों पर सभी विधायक एक मत पार्टी के निर्णय के साथ हैं. उन्होंने कहा कि अभी हमारी NDA के साथ सीट बंटवारे पर कोई बात नहीं हुई है अगर कोई फैसला लिया जाता है तो आपको भी बताया जाएगा. वहीं मथुरा से चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है, घोषणा होने के बाद बात की जाएगी.
किसान आंदोलन पर भी दी प्रतिक्रिया
रालोद मुखिया ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि मेरा सरकार से अनुरोध है की जल्द किसानों की समस्याओं का हल निकले. अगर मुझे किसानों के साथ मध्यस्था के लिए बुलाया जाता है तो में उसके लिए तैयार हूँ. वहीं उन्होंने यूपी पुलिस की भर्ती रद्द करने पर कहा कि मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने नौजवानों की समस्याओं को सुना और पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द किया है. मैं चाहूंगा की नौजवानों की समस्याओं का हल जल्द निकले.
राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की दीं शुभकामनाएं
इसके साथ ही जयंत चौधरी ने कहा कि मेरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को शुभकामनाएं हैं लेकिन राहुल गांधी मथुरा आकर भी यह ना कह दें की मथुरा के भी नौजवान शराबी हैं.