Lok Sabha Election 2024 UP: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को इंडिया गठबंधन ने लोकतंत्र बचाओ रैली की. इस रैली तमाम विपक्षी दलों के नेता आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिखाई दिए, जिसे लेकर अब राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता और जयंत चौधरी के करीबी रोहित अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज शीला दीक्षित जी की आत्मा भी कांग्रेस के लिए दुखी होगी. 


रोहित अग्रवाल ने इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, 'आज शीला दीक्षित जी की आत्मा कांग्रेस के लिए दुखी होगी, इसी कांग्रेस के खिलाफ एक झूठा आंदोलन खड़ा किया था और इसी रामलीला मैदान का कारण कारण कल रो रहा होगा जिसमें 2012 से 2014 तक कांग्रेस को समाप्त करने और शीला दीक्षित के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए कसमें खाई गई थी.'


रालोद नेता ने आगे कहा कि, 'इस रामलीला मैदान में उन्हीं लोगों के साथ मंच पर एक साथ देश को लूटने की नीयत से रैली की जा रही थी. शीला दीक्षित जी को नमन!' रालोद नेता ने ये पोस्ट कांग्रेस नेता पवन खेड़ी की उस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कही, जिसमें उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए शीला दीक्षित के विकास मॉडल की तारीफ की थी.



केजरीवाल के समर्थन में विपक्ष की रैली


दरअसल दिल्ली के जिस रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया था और कांग्रेस पार्टी को पानी पी-पीकर कोसा करते थे. उसी रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल को बचाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता रैली में शामिल हुए थे. इस रैली में विपक्षी दलों ने मोदी सरका पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस के खाते सीज होने से लेकर ईवीएम का मुद्दा भी उठाया. 


इंडिया गठबंधन की इस रैली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी समेत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सुनीता केजरीवाल, हेमंत सोरेन की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी मर्लेना और तमाम विपक्षी दलों के नेता मौजूद थे.


Umesh Pal Murder Case: शाइस्ता परवीन के करीबी ने किया बड़ा खुलासा, जेल में बंद अतीक के बेटे की बढ़ेंगी मुश्किलें!